Mumbai Rains Alert: मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर, अब तक 11 की मौत, हजारों लोग हुए बेघर
Mumbai Rains Alert: महाराष्ट्र में भारी बारिश ने कई जिलों में भारी तबाही मचाई है. जिसमें कम से कम 11 लोगों की जान गई और 11,800 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया गया. मुंबई और आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को मुंबई में ट्रेन और सड़क यातायात सुचारू रहा, लेकिन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर भारी जलभराव हुआ तो परेशानियां बढ़ सकती हैं.

Mumbai Rains Alert: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और आस-पास के जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जिसमें अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. राज्य के कई हिस्से पहले से ही बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कई जिलों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है वहीं स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है.
महाराष्ट्र में अब तक की मौतें
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, नाशिक जिले में चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें से तीन की जान मकान ढहने की घटना में गई. धाराशिव और अहिल्यानगर जिलों में दो-दो लोगों की जान गई जबकि जालना और यवतमाल में एक-एक मौत दर्ज की गई है. अब तक पूरे महाराष्ट्र में 11,800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मराठवाड़ा क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहा है. छत्रपति संभाजीनगर में गोदावरी नदी पर बने जयकवाड़ी बांध के सभी गेट खोलने पड़े, जिसके चलते पैठन क्षेत्र से लगभग 7,000 लोगों को सावधानीपूर्वक निकाला गया.
इन जिलों में हालात गंभीर
हर्सूल सर्कल में रिकॉर्ड 196 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बीड़, नांदेड़ और परभणी जिलों में भी मूसलाधार बारिश जारी है. बीड़ जिले के आष्टी गांव के एक मंदिर में फंसे 12 लोगों को NDRF की टीम ने सुरक्षित निकाला. वहीं, नांदेड़ से लगभग 970 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
बारिश के बीच ट्रेनों का हाल
मुंबई में रविवार सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुछ इलाकों में 50 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान सिटी क्षेत्र में औसतन 47.47 मिमी, पश्चिमी उपनगरों में 53.61 मिमी और पूर्वी उपनगरों में 37.92 मिमी बारिश हुई. इतनी भारी बारिश के बावजूद मुंबई की लोकल ट्रेन और सड़क यातायात सामान्य रहा. हालांकि यदि जलभराव की स्थिति गंभीर होती है तो सेवाएं बाधित हो सकती हैं. हिंदमाता, गांधी मार्केट, चूनाभट्टी, मलाड, दहिसर और मानखुर्द जैसे जलभराव-प्रभावित अंडरपासों में भी यातायात सामान्य बना रहा. बीएमसी ने निचले इलाकों में अतिरिक्त पंपिंग यूनिट्स और फील्ड स्टाफ तैनात किए हैं.
नाशिक में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर
नाशिक में गोदावरी नदी ने चेतावनी स्तर को पार कर लिया है जिसके चलते रामकुंड क्षेत्र के कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं. प्रशासन ने यहां से 21 लोगों को सुरक्षित निकाला. जलाशयों में लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं नांदेड़ में गोदावरी नदी का जलस्तर 354 मीटर तक पहुंच गया है. जयकवाड़ी बांध से रातभर में 3 लाख क्यूसेक से अधिक जलप्रवाह दर्ज किया गया, जिसके बाद 2.9 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
मुख्यमंत्री ने दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. राज्य भर में NDRF की 16 टीमें पहले से तैनात हैं जबकि पुणे में 2 अतिरिक्त टीमें स्टैंडबाय पर हैं. फडणवीस ने कहा कि बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, ऐसे में सबसे ज्यादा ध्यान संवेदनशील क्षेत्रों की आबादी को स्थानांतरित करने पर होना चाहिए. सभी अधिकारी जमीन पर रहें और राहत व बचाव कार्यों पर लगातार निगरानी रखें. वहीं शिंदे ने कोंकण क्षेत्र के आपातकालीन तंत्र को अलर्ट पर रखा है क्योंकि मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ में सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है.
कब तक तक भारी बारिश जारी रहेगी
IMD ने मुंबई में मंगलवार तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके बाद सप्ताह भर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे जलभराव वाले रास्तों से बचें, अतिरिक्त यात्रा समय रखें और पीक ऑवर्स के दौरान ट्रेन अपडेट जरूर देखें.


