'खेल के मैदान में भी ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही...', टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
India beats Pakistan: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब जीता. पाकिस्तान ने 146 रन बनाए, जवाब में तिलक वर्मा के नाबाद 69 रन ने भारत को जीत दिलाई. कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए. पीएम मोदी ने जीत को 'ऑपरेशन सिंदूर' बताया.

India beats Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी इसका असर साफ नजर आया. कुछ समय पहले ही भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के ठिकानों पर करारी चोट की थी और अब टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को मात देकर एक और बड़ी जीत दर्ज की. दुबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की.
विवादों के बीच हुआ टूर्नामेंट
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं. एशिया कप से पहले ही सोशल मीडिया पर इस टूर्नामेंट के बहिष्कार की मांग उठी थी. इसके बावजूद भारतीय टीम ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन दिखाया और पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हराकर सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. खास बात यह रही कि तीसरी जीत फाइनल में आई, जिसने टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया.
पीएम मोदी का खास संदेश
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. सड़कों पर जश्न मनाया गया और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस जीत को लेकर एक खास संदेश दिया. उन्होंने लिखा, “खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है, भारत की जीत. हमारे क्रिकेटर्स को बधाई.” पीएम का संदेश चर्चा का विषय बन गया और फैंस ने इसे खूब साझा किया.
#OperationSindoor on the games field.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2025
Outcome is the same - India wins!
Congrats to our cricketers.
पाकिस्तान की पारी का हाल
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया. पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 146 रन ही बना सकी. साहिबजादा फरहान ने 57 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि फखर जमां ने 46 रन जोड़े. इनके अलावा बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके.
भारतीय गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन
भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने अपनी फिरकी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 4 विकेट झटके. उनके अलावा अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने भी कसी हुई गेंदबाजी कर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोके रखा.
तिलक वर्मा बने नायक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. 20 रन के भीतर ही भारत ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन बनाए. उनकी पारी ने भारत को संभाला और जीत की राह पर ला खड़ा किया.
साथियों का अहम योगदान
तिलक वर्मा के अलावा शिवम दुबे ने तेजतर्रार 33 रन की पारी खेली, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 24 रन जोड़कर टीम को मजबूती दी. इन योगदानों ने तिलक का साथ निभाया और भारत ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.


