score Card

Asia Cup Final 2025 : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रचा इतिहास, 9वीं बार बना एशिया का चैम्पियन

Asia Cup Final 2025 : एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब जीता. पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 146 रन पर सिमट गया, जिसमें कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन तिलक वर्मा के नाबाद 69 रनों की पारी ने जीत दिलाई. यह भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला फाइनल था.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Asia Cup Final 2025 : टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एशिया की सबसे ताकतवर क्रिकेट टीम है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 146 रन पर ढेर हो गई. भारत ने यह लक्ष्य 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाजों का जलवा

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव ने महज़ एक ओवर में तीन विकेट झटककर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. उन्होंने कुल चार विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट हासिल किए. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाए, वहीं फखर ज़मान ने 46 रनों का योगदान दिया.

भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत रही खराब
147 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ाती रही. इन-फॉर्म बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव जल्दी पवेलियन लौट गए. लेकिन उसके बाद तिलक वर्मा (नाबाद 69 रन) और संजू सैमसन (24 रन) के बीच अहम साझेदारी हुई. तिलक वर्मा ने संयमित और आक्रामक दोनों अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत दिलाई.

ऐतिहासिक फाइनल: पहली बार आमने-सामने भारत-पाकिस्तान
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहला मौका था जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने थीं. भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराया. टीम इंडिया का यह एशिया कप में 9वां खिताब है, जबकि पाकिस्तान अब तक केवल दो बार यह ट्रॉफी जीत सका है.

ऐसे बिखरी पाकिस्तान की पारी
साहिबजादा फरहान ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया, लेकिन उनके आउट होते ही पाकिस्तान की पारी ढह गई. फखर ज़मान ने भी 46 रन बनाए, पर उसके बाद कोई बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया. कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी में पाकिस्तान की पूरी मिडिल और लोअर ऑर्डर धराशायी हो गई. अंतिम झटका बुमराह ने दिया और पाकिस्तान की पारी 146 रन पर सिमट गई.

भारत की जीत के नायक
•    कुलदीप यादव: 4 विकेट, एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर मैच का रुख बदला
•    तिलक वर्मा: 69 रन (नाबाद), संकट में संभाला मोर्चा
•    भारतीय गेंदबाज़ी: हर गेंदबाज़ ने योगदान दिया, पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया
•    टीम इंडिया की फील्डिंग: जबरदस्त कैच और रन रोकने में प्रभावी प्रदर्शन

भारत ने एशिया कप 2025 में न केवल अजेय रहते हुए खिताब जीता, बल्कि पाकिस्तान को तीन बार हराकर यह दिखा दिया कि क्रिकेट में उनका दबदबा बरकरार है. तिलक वर्मा की पारी और कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाज़ी ने भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई.

calender
29 September 2025, 12:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag