score Card

मिशिगन चर्च में गोलीबारी में 4 की मौत, 8 घायल; ट्रंप बोले- यह ईसाइयों पर हमला

Michigan church shooting: मिशिगन के ग्रैंड ब्लैंक स्थित चर्च में रविवार की प्रार्थना सभा के दौरान हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत और कई घायल हो गए. हमलावर, 40 वर्षीय व्यक्ति, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. फायरिंग के कारण चर्च में आग भी लगी. गवर्नर व्हिटमर ने घटना पर गहरा शोक जताया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Michigan church shooting: अमेरिका के मिशिगन राज्य में रविवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने सभी को हिला दिया. डेट्रॉइट से लगभग 50 मील उत्तर में स्थित ग्रैंड ब्लैंक के ‘द चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स’ में अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. इस हमले में चार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

हमलावर की पहचान

ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप के पुलिस चीफ विलियम रेने ने बताया कि संदिग्ध हमलावर बर्टन इलाके का 40 वर्षीय व्यक्ति था. उसने अपनी गाड़ी सीधे चर्च की इमारत में घुसा दी और अंदर मौजूद सैकड़ों लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक हमलावर ने असॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया और उसकी मंशा पूरी तरह से लोगों की जान लेने की थी. गोलीबारी के दौरान दो घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

यह ईसाईयों पर हमला

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे देश में ईसाइयों पर लक्षित हमला" बताया. उन्होंने कहा कि मुझे मिशिगन के ग्रैंड ब्लैंक स्थित चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स में हुई भयावह गोलीबारी की जानकारी दी गई है. एफबीआई तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई है और संघीय जांच का नेतृत्व करेगी तथा राज्य एवं स्थानीय अधिकारियों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी.

ट्रंप ने कहा कि संदिग्ध की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ पता लगाना बाकी है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह संयुक्त राज्य अमेरिका में ईसाइयों पर एक और लक्षित हमला है. ट्रंप प्रशासन जनता को सूचित करता रहेगा, जैसा कि हम हमेशा करते हैं. इस बीच, पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें. हमारे देश में हिंसा की इस महामारी का तुरंत अंत होना चाहिए! 

पुलिस की अपील

यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे हुआ. जैसे ही फायरिंग की सूचना मिली, ग्रैंड ब्लैंक टाउनशिप पुलिस विभाग ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और लोगों से आसपास न आने की अपील की. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल और बचाव दल तैनात कर दिए गए. स्थानीय प्रशासन ने कहा कि हमलावर की मंशा को लेकर अभी जांच जारी है.

मिशिगन की गवर्नर की प्रतिक्रिया

मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ग्रैंड ब्लैंक समुदाय के लिए मेरा दिल टूट गया है. किसी भी जगह हिंसा अस्वीकार्य है, खासकर पूजा स्थलों पर. मैं उन पहले प्रतिक्रिया देने वालों का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने त्वरित कदम उठाए. उनके बयान से साफ है कि सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.

गोलीबारी के बीच चर्च में लगी आग

गोलीबारी के कारण चर्च के अंदर अफरा-तफरी मच गई. जेनेसी काउंटी के शेरिफ क्रिस्टोफर स्वानसन ने जानकारी दी कि फायरिंग के दौरान पूरे चर्च में आग लग गई थी. राहतकर्मियों ने तुरंत अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. दोपहर करीब 12.20 बजे तक आग ने गंभीर रूप ले लिया था, लेकिन लगभग 20 मिनट बाद पुलिस और दमकल विभाग ने स्थिति पर काबू पा लिया. इस घटना में बड़ी संख्या में लोग बाल-बाल बचे.

समुदाय में डर

यह हमला उस समय हुआ जब चर्च में रविवार की प्रार्थना सभा चल रही थी. वहां परिवार, बुजुर्ग और बच्चे भी मौजूद थे. गोलीबारी और आग के कारण लोगों को तुरंत बाहर निकालना पड़ा. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अपनी चिंता और भय व्यक्त किया.

calender
29 September 2025, 08:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag