score Card

दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध, इन जगहों पर Air Quality सबसे खराब

उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है और दिवाली के नजदीक प्रदूषण भी बढ़ा है. दिल्ली-एनसीआर में AQI 300 पार, आनंद विहार में 390 दर्ज हुआ. पराली जलाना और पटाखों से हवा जहरीली हुई. उत्तर प्रदेश में मौसम साफ, लेकिन रात में ठंड बढ़ी. हिमाचल और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Delhi NCR pollution: उत्तर भारत में ठंड ने धीरे-धीरे अपनी मौजूदगी दिखानी शुरू कर दी है. रात के समय ठंडक बढ़ गई है, जबकि दिन के दौरान कुछ इलाकों में हल्की गर्मी महसूस हो रही है. दिवाली नजदीक आते ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है, जिससे राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की हवा काफी जहरीली हो गई है.

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति

धनतेरस के दिन दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में खतरनाक स्तर तक पहुंच गया. आनंद विहार में पिछले दो दिनों से AQI 300 के पार दर्ज किया जा रहा है. शनिवार सुबह 6 बजे आनंद विहार का AQI 390 तक पहुंच गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं, द्वारका का AQI सुबह 6 बजे 280 रहा, जो कि खराब श्रेणी में आता है.

प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह आसपास के राज्यों में पराली जलाना और दिवाली के दौरान पटाखों का प्रचुर उपयोग बताया जा रहा है. इसके कारण राजधानी में धुंध और जहरीली हवा का स्तर लगातार बढ़ रहा है.

मौसम का सामान्य हाल

आईएमडी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान लगभग 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. सुबह के समय हवा की गति लगभग 6 किमी प्रति घंटे दर्ज की गई. प्रदूषण के बीच, धनतेरस की सुबह दिल्ली में हल्की ठंड महसूस की गई. वजीरपुर इलाके में सुबह 6 बजे AQI 362 दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में दिवाली सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यतः साफ रहने का अनुमान है. आगामी कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. 20 अक्टूबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है. हालांकि कई जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं. दिन के समय गर्मी महसूस की जा सकती है, लेकिन रात के समय ठंड में इजाफा हो रहा है. विशेष रूप से पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम

पहाड़ी राज्यों में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में 24 से 30 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. इससे तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है. उत्तराखंड में भी अगले एक-दो दिनों में हल्की बारिश की आशंका है. इन परिस्थितियों के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बढ़ जाएगी और वहां के निवासियों को अधिक सावधानी बरतनी होगी.

calender
18 October 2025, 10:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag