score Card

Delhi Traffic: दिल्ली-NCR में दीवाली से पहले भयंकर ट्रैफिक जाम,घंटों फंसे रहे लोग

Delhi Traffic: दीवाली की धूम से ठीक पहले शुक्रवार शाम दिल्ली-NCR में ट्रैफिक का तूफान, बाजारों की चमक-दमक और खरीदारी की होड़ में सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनों लगी रही.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Traffic: दीवाली से ठीक पहले शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई जगहो पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम देखा गया. बाजारों में खरीदारी और त्योहार की तैयारियों के चलते सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजधानी के प्रमुख चौराहों और व्यस्त सड़कों जैसे मूलचंद फ्लाईओवर, चाणक्यपुरी, तीन मूर्ति मार्ग और आईटीओ पर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, गुरुग्राम के IFFCO चौक और दिल्ली-गुरुग्राम को जोड़ने वाली सड़क पर भी जबरदस्त ट्रैफिक जाम देखने को मिली.

मीडिया ने दिखाया हालात का नजारा

त्योहारी सीजन में बाजारों और मुख्य सड़कों पर बंपर टू बंपर ट्रैफिक देखा गया. कई जगहों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. मीडिया द्वारा साझा किए गए वीडियो में गाड़ियों की लंबी कतारों में साफ देखी जा सकती हैं, जो कि दीवाली के लिए उमड़ी भीड़ का संकेत दे रही हैं.

 पुलिस ने दी एडवाइजरी, यात्रा से पहले करें योजना

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक दबाव को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वे पीक ऑवर्स में अनावश्यक यात्रा से बचें और अपने सफर की पहले से योजना बनाएं. पुलिस के मुताबिक, बेहरा एन्क्लेव चौक और बदरपुर से आश्रम चौक की ओर मथुरा रोड पर भारी ट्रैफिक की सूचना मिली है. कुछ इलाकों में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य और क्षतिग्रस्त मार्ग भी जाम की एक बड़ी वजह बने हैं. इसलिए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अल्टरनेट रूट चुनें, यात्रा के लिए अतिरिक्त समय रखें और ट्रैफिक ऐप्स का उपयोग करें.

साथ ही पुलिस ने @dtptraffic हैंडल पर ट्रैफिक से जुड़ी ताजा जानकारी और डायवर्जन अपडेट के लिए नजर बनाए रखने को कहा है.

सभी ट्रैफिक कर्मियों की छुट्टियां रद्द

त्योहारी भीड़ को मैनेज करने के लिए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार से सभी ट्रैफिक कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि पूरे शहर में अधिकतम संख्या में स्टाफ तैनात किया गया है. बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे कर्मियों की तैनाती भी की गई है. हम पूरी तरह तैयार हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे.

बाजारों और कमर्शियल क्षेत्रों में खास इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने कमर्शियल और मार्केट एरियाज में ट्रैफिक की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं. पुलिस का ध्यान खासतौर पर बॉटलनेक प्वाइंट्स को कम करने, ट्रैफिक की निरंतरता बनाए रखने और पैदल यात्रियों की सुरक्षा पर है.

लोगों से अपील की गई है कि वे पीक ऑवर्स से बचें, समय से पहले अपने गंतव्य के लिए रवाना हों और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें ताकि दीवाली के दौरान कोई असुविधा न हो. हम पूरी तरह से तैयार हैं ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए, लोगों से अनुरोध है कि वे सहयोग करें और सावधानीपूर्वक यात्रा करें.

calender
18 October 2025, 09:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag