score Card

अहमदाबाद प्लेन क्रैशः 242 यात्रियों में एक यात्री बचा जीवित, 11A सीट पर बैठे पैसेंजर की कैसे बची जान?

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 242 में से केवल एक यात्री जीवित मिला है. विदेश मंत्रालय और एयर इंडिया ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. राहत कार्य जारी हैं और जांच में एजेंसियां जुटी हुई हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

गुजरात के अहमदाबाद प्लेन हादसे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर सीएस मलिक ने बताया कि प्लेन हादसे में तीन व्यक्तियों के जिंदा होने की संभावना है. हालांकि, उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति 11ए सीट पर यात्रा कर रहा था. वह विमान दुर्घटना में जीवित बचा है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. 

इससे पहले जीएस मलिक ने सभी 242 यात्रियों की मौत की पुष्टि की थी. इसमें 12 क्रू मेंबर भी शामिल हैं. आपको बता दें कि गुरुवार 12 जून 2025 को दोपहर अहमदाबाद के मेघानीनगर में लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरी थी. 

मैं उठा तो मेरे चारों तरफ थीं लाशें

रिपोर्ट के मुताबिक जिंदा बचे 40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश ने आपबीती बताई. उन्होंने कहा, "उड़ान भरने के तीस सेकंड बाद तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह सब बहुत जल्दी हुआ. उन्होंने आगे बताया कि जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी थीं. मैं डर गया और वहां से भागा. मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थे. किसी ने मुझे पकड़ लिया और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया."

परिवार से मिलने भारत आए थे विश्वास 

ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुछ दिनों के लिए अपने परिवार से मिलने भारत आए थे और अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ ब्रिटेन वापस जा रहे थे. विश्वास ने बताया कि वह 20 सालों से लंदन में रह रहे हैं. उनकी पत्नी और बच्चे भी लंदन में ही रहते हैं. ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने कहा कि वह और महारानी कैमिला अहमदाबाद में हुई भयानक घटना से स्तब्ध हैं.

विदेश मंत्रालय का बयान

इस भीषण हादसे पर विदेश मंत्रालय ने गहरा शोक व्यक्त किया. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस त्रासदी को “बहुत दुखद” बताते हुए कहा कि हमने इस दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों को खो दिया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में कई विदेशी नागरिक भी मारे गए हैं. जायसवाल ने यह भी जोड़ा कि राहत और बचाव कार्य जारी है और यह एक लगातार बदलती हुई स्थिति है. सटीक जानकारी के लिए कुछ समय और इंतजार करना होगा.

विमान में सवार यात्रियों की जानकारी

एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट AI171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था, जो दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से रवाना हुआ था. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे. विमान के टेक-ऑफ के कुछ ही समय बाद उसका संपर्क टूट गया और वह घनी आबादी वाले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एयर इंडिया की प्रतिक्रिया 

एयर इंडिया ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और सभी पीड़ित परिवारों के लिए एक विशेष हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है, ताकि उन्हें ज़रूरी जानकारी मिल सके. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह दुर्घटना की जांच में लगे सभी अधिकारियों और एजेंसियों को पूर्ण सहयोग दे रही है. घायलों को त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

calender
12 June 2025, 07:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag