अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया फ्लाइट उड़ान से पहले रद्द, तकनीकी खराबी आई सामने
अहमदाबाद विमान हादसे के पांच दिन बाद लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी. फ्लाइट नंबर बदलकर AI-159 किया गया, लेकिन टेकऑफ से पहले तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द करनी पड़ी. यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.

पिछले हफ्ते अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुए विमान हादसे के बाद अब एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI-159 को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान से ठीक पहले रद्द कर दिया गया. यह फ्लाइट पहले AI-171 नंबर से जानी थी, लेकिन हादसे के बाद फ्लाइट नंबर बदल दिया गया था.
फ्लाइट के रद्द होने की सूचना से यात्रियों में नाराज़गी देखने को मिली. राजकोट, आणंद, हलोल और खंभात जैसे इलाकों से आए यात्रियों को अंतिम समय में फ्लाइट रद्द होने से काफी असुविधा हुई. बताया गया कि फ्लाइट दोपहर 1:10 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन सुबह से ही इसमें देरी हो रही थी.
तकनीकी खराबियों की बढ़ती घटनाएं
अहमदाबाद हादसे के बाद से लगातार उड़ानों में तकनीकी गड़बड़ियों की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट को उड़ान के दौरान खराबी के कारण वापस लौटना पड़ा. वहीं, अमेरिका से मुंबई आ रही एक फ्लाइट को कोलकाता एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में सभी यात्रियों को उतारना पड़ा.
बम की धमकी से नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
सबसे गंभीर मामला उस वक्त सामने आया जब मस्कट से कोच्चि होते हुए दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E 2706 को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. लैंडिंग के बाद बीडीडीएस (बॉम्ब डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी.
अब तक नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से फ्लाइट से उतार दिया गया है और फिलहाल पूरे विमान की तलाशी ली जा रही है. अभी तक किसी भी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.
सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी सतर्कता
लगातार सामने आ रहे तकनीकी खामियों और धमकियों के मद्देनज़र एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर उड़ान की गहन जांच की जा रही है.
यात्रियों से अपील
एयरलाइंस और प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और उड़ान से पहले सभी दिशानिर्देशों का पालन करें. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं.


