score Card

टला बड़ा विमान हादसा, दिल्ली जा रही Air India की फ्लाइट की चेन्नई में आपात लैंडिंग

एयर इंडिया की फ्लाइट AI2455, जो तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही थी, तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण चेन्नई में सुरक्षित उतारी गई. विमान की जाँच की जा रही है. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया ने खेद जताया है और उन्हें गंतव्य तक पहुँचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. चेन्नई में ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की हर संभव मदद कर रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Air India AI2455 Emergency Landing : 10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2455 को रास्ते में तकनीकी समस्या और खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई डायवर्ट किया गया. एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, विमान ने चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.


जाँच और सुरक्षा प्राथमिकता
एयर इंडिया ने कहा है कि विमान की जाँच चेन्नई में की जाएगी, ताकि किसी संभावित खतरे को टाला जा सके. तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है और तय प्रोटोकॉल के तहत सभी सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं.

यात्रियों को मिलेगी मदद
एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और बताया कि चेन्नई में मौजूद ग्राउंड स्टाफ़ यात्रियों की मदद कर रहा है. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य दिल्ली तक पहुँचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था की जा रही है.

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि
प्रवक्ता ने कहा कि, "हमारी प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है. मौसम और तकनीकी जटिलताओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया."

calender
10 August 2025, 11:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag