score Card

दस्तावेज पेश करें या माफी मांगें... राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र और हरियाणा से मिला नोटिस

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाने के बाद विवाद बढ़ गया है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के चुनाव अधिकारियों ने उन्हें नोटिस जारी कर औपचारिक घोषणापत्र सौंपने या माफी मांगने की मांग की है. चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है कि तय समय में जवाब न मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Election Commission Notice : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर 'वोट चोरी' का आरोप लगाए जाने के बाद विवाद गहराता जा रहा है. अब महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें एक औपचारिक पत्र भेजकर कहा है कि वे दस दिनों के भीतर एक हस्ताक्षरित घोषणा-पत्र (Declaration/Oath) आयोग को सौंपें. यह घोषणा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के तहत जरूरी है.

कर्नाटक से भी मिल चुका है ECI का नोटिस
राहुल गांधी को इससे पहले कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था. वहीं हरियाणा चुनाव अधिकारी ने एक रिमाइंडर भी भेजा था. इन दोनों राज्यों के चुनाव अधिकारियों के नोटिस और रिमाइंडर के बावजूद राहुल गांधी ने अब तक औपचारिक जवाब नहीं दिया है, जिससे चुनाव आयोग की नाराजगी और बढ़ गई है.


EC का राहुल गांधी के खिलाफ सख्त रुख
चुनाव आयोग ने अब सख्त रुख अपनाते हुए साफ़ शब्दों में कहा है कि राहुल गांधी या तो कर्नाटक और हरियाणा और महाराष्ट्र के नोटिस का समय पर जवाब दें या देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगें. आयोग ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए यह भी संकेत दिया है कि यदि तय समय में औपचारिकताएं पूरी नहीं होती हैं, तो कानूनी कार्यवाही शुरू की जा सकती है.

ECI पर लगाया था वोट चोरी का आरोप 
राहुल गांधी ने हाल ही में एक सार्वजनिक मंच से यह आरोप लगाया था कि देश में चुनाव आयोग 'वोट चोरी' में शामिल है. इस बयान को लेकर चुनाव आयोग की साख पर सवाल खड़े हुए, जिसे लेकर वह अब पूरी पारदर्शिता और संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करने पर जोर दे रहा है. आयोग का कहना है कि बिना किसी प्रमाण के लगाए गए ऐसे आरोप न सिर्फ संस्थानों की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि लोकतंत्र की नींव को भी कमजोर करते हैं.

calender
10 August 2025, 10:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag