score Card

Turkey earthquake : तुर्की के पश्चिमी हिस्से में 6.1 तीव्रता का भूकंप, कई राज्यों में महसूस किए गए झटके

रविवार को तुर्की के पश्चिमी इलाके में 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी पुष्टि देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी AFAD ने की है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके कई प्रांतों में महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Turkey earthquake 2025 : रविवार शाम को तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत सिंदिर्गी में 6.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप दर्ज किया गया. इस भूकंप के झटके राजधानी इस्तांबुल तक महसूस किए गए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. भूकंप के तुरंत बाद कई आफ्टरशॉक्स (झटके) भी आए, जिनमें से एक की तीव्रता 4.6 मापी गई.

AFAD ने लोगों से की सतर्क रहने की अपील
तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (AFAD) ने लोगों से अपील की है कि वे क्षतिग्रस्त या कमजोर इमारतों में प्रवेश न करें, जिससे किसी दुर्घटना से बचा जा सके. एजेंसी राहत कार्यों में जुटी हुई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

एक भवन गिरा, स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप के केंद्र सिंदिर्गी में एक पुरानी इमारत गिर गई, हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है. यह इलाका भूकंप के केंद्र से लगभग 200 किलोमीटर दूर है, फिर भी झटके व्यापक रूप से महसूस किए गए.

2023 की तबाही की यादें हुईं ताज़ा
इस भूकंप ने लोगों को 6 फरवरी 2023 को आए विनाशकारी भूकंप की भयावह याद दिला दी, जिसमें रिक्टर स्केल पर 7.8 तीव्रता वाले झटकों ने तुर्की के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों को बुरी तरह हिला दिया था. उस आपदा में हजारों लोगों की जान चली गई थी, और लाखों लोग बेघर हो गए थे.

सरकार की ओर से सलाह
सरकार और आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने जनता से शांति बनाए रखने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है. आपातकालीन टीमें संभावित नुकसान और राहत कार्यों की निगरानी में जुटी हुई हैं.

calender
10 August 2025, 11:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag