score Card

एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें रोकी, हूती मिसाइल हमले के बाद लिया फैसला

इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास हौथी विद्रोहियों द्वारा मिसाइल हमला किए जाने के बाद एयर इंडिया ने 6 मई तक तेल अवीव की उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. दिल्ली से उड़ान भर चुकी फ्लाइट को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया. चार लोग घायल हुए. एयर इंडिया ने यात्रियों को पुनर्निर्धारण या रिफंड की सुविधा देने की बात कही है. यह हमला फिलिस्तीन के समर्थन में किया गया था, जिससे क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास रविवार सुबह हूती विद्रोहियों द्वारा मिसाइल हमला किए जाने के बाद एयर इंडिया ने सुरक्षा कारणों से तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. इस घटना के चलते दिल्ली से उड़ान भर चुकी फ्लाइट AI139 को अबू धाबी की ओर मोड़ दिया गया, जहां वह सुरक्षित रूप से उतरी. एयर इंडिया ने यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए यह निर्णय लिया है.

यात्रियों के लिए छूट और विकल्प

एयर इंडिया ने कहा है कि 3 मई से 6 मई 2025 के बीच वैध टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को फ्लाइट के पुनर्निर्धारण की सुविधा या पूर्ण धनवापसी का विकल्प दिया जाएगा. यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद जताते हुए एयरलाइन ने भरोसा दिलाया कि उसके प्रतिनिधि यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्थाएं प्रदान करने में मदद कर रहे हैं. एयरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम अपने ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं और भविष्य में हालात की समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा.”

हवाई अड्डे के पास गिरी मिसाइल, चार घायल

यमन स्थित ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा छोड़ी गई मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल के पास गिरी, जिससे वहां मौजूद चार नागरिक घायल हो गए. इस हमले के कारण एयरपोर्ट पर थोड़े समय के लिए सभी उड़ानें रोकी गईं. हालांकि, सुरक्षा जांच और हालात सामान्य होने के बाद हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बहाल कर दिया गया है.

हूती विद्रोहियों की चेतावनी और इजरायल की प्रतिक्रिया

हूती सेना के प्रवक्ता याह्या सारी ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया कि “बेन गुरियन एयरपोर्ट अब सुरक्षित नहीं है.” यह हमला फिलिस्तीन के प्रति समर्थन के तौर पर किया गया बताया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इज़राइल के रक्षा मंत्री इज़राइल कैट्ज़ ने चेतावनी दी कि “हम पर हमला करने वालों को सात गुना ताकत से जवाब मिलेगा.”

मध्य पूर्व में लगातार बढ़ रहा तनाव

यह हमला उस समय हुआ है जब मध्य पूर्व में तनाव लगातार बढ़ रहा है. ईरान समर्थित हौथी विद्रोही गुट पहले भी ड्रोन और मिसाइल हमलों से इज़राइल को निशाना बनाते रहे हैं. फिलिस्तीन के समर्थन में की जा रही ये कार्रवाइयां, क्षेत्रीय अस्थिरता को और अधिक बढ़ावा दे रही हैं. भारत जैसे देशों को, जो पश्चिम एशिया में बड़ी संख्या में नागरिकों और कारोबारी हितों से जुड़े हैं, अब अधिक सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

calender
04 May 2025, 06:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag