एयर इंडिया की दिल्ली-पुणे फ्लाइट को बर्ड हिट, वापसी की उड़ान रद्द
एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट उस वक्त रद्द करनी पड़ी, जब दिल्ली से आए विमान को लैंडिंग के बाद बर्ड हिट की पुष्टि हुई. विमान सुरक्षित लैंड कर चुका था, लेकिन जांच में बर्ड स्ट्राइक सामने आने पर उसे ग्राउंड कर दिया गया. एयरलाइन ने यात्रियों को फुल रिफंड और फ्री रीशेड्यूलिंग की सुविधा दी है, साथ ही वैकल्पिक यात्रा इंतजाम किए जा रहे हैं.

एयर इंडिया की पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI2470 को उस वक्त रद्द करना पड़ा, जब दिल्ली से आई इसी विमान को लैंडिंग के बाद बर्ड हिट का सामना करना पड़ा. विमान सुरक्षित लैंड कर चुका था, लेकिन जांच के दौरान बर्ड हिट का पता चला, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से विमान को ग्राउंड कर दिया गया और फ्लाइट रद्द कर दी गई. इस अचानक हुई घटना से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि एयर इंडिया ने यात्रियों से माफी मांगते हुए उन्हें फुल रिफंड और मुफ्त रीशेड्यूलिंग की सुविधा दी है. साथ ही यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI2470 को 20 जून 2025 को पुणे से दिल्ली रवाना होना था, लेकिन विमान को बर्ड हिट होने के चलते उड़ान से पहले ही रद्द कर दिया गया. एयरलाइन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया. फ्लाइट AI2470, जो 20 जून को पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी, उसे रद्द कर दिया गया है क्योंकि दिल्ली से आने वाली फ्लाइट के लैंड होने के बाद बर्ड हिट का पता चला. विमान की गहन जांच की जा रही है.
यात्रियों को रिफंड और रीशेड्यूलिंग का विकल्प
एयर इंडिया ने अपने बयान में आगे कहा कि जो यात्री यात्रा को स्थगित करना चाहते हैं, उन्हें फुल रिफंड या फ्री रीशेड्यूलिंग की सुविधा दी जा रही है. यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है.
बर्ड हिट कितनी गंभीर समस्या है?
बर्ड स्ट्राइक यानी बर्ड हिट विमानन उद्योग में आम समस्या है, लेकिन कभी-कभी यह यांत्रिक रूप से गंभीर असर डाल सकती है. इसके बाद विमानों की गहन जांच की जाती है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. अच्छी बात यह रही कि इस फ्लाइट में कोई घायल नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित थे.
एयर इंडिया पर एक और संकट
गौरतलब है कि एयर इंडिया पहले से ही एक बड़े संकट से जूझ रही है. हाल ही में अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की ड्रीमलाइनर फ्लाइट हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 271 लोगों की मौत हुई थी. इसमें 30 से ज्यादा लोग जमीन पर भी मारे गए थे. इस घटना के बाद डीजीसीए ने एयर इंडिया के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की गहन जांच के आदेश दिए थे.
66 ड्रीमलाइनर उड़ानें अब तक रद्द
डीजीसीए के अनुसार, हादसे के बाद से अब तक 66 ड्रीमलाइनर उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. अकेले 12 जून को 50 में से 6 ड्रीमलाइनर उड़ानें नहीं उड़ पाईं. 18 जून तक एयर इंडिया के 33 में से 24 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच पूरी हो चुकी है. फिलहाल दो विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर 'एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड' (AOG) स्थिति में हैं.


