score Card

'हम कहते हैं सबका विकास, वो कहते हैं परिवार का विकास...' बिहार से RJD-कांग्रेस पर PM मोदी का सीधा वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीवान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने विपक्ष पर परिवारवाद, भ्रष्टाचार और जंगलराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए जनता से अपील की कि ऐसे दलों को फिर से सत्ता में लाने की भूल न करें.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल केवल 'परिवार के विकास' में विश्वास रखते हैं, जबकि केंद्र की भाजपा सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर काम करती है. यह पीएम मोदी की बीते पांच महीनों में बिहार की पांचवीं यात्रा थी, जिसमें उन्होंने राज्य को ₹10,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी.

मोदी ने आगामी चुनावों को लेकर जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार में 'जंगलराज' और 'भ्रष्टाचार' फैलाया, उन्हें फिर से सत्ता में आने का मौका न दिया जाए. उन्होंने विपक्षी गठबंधन को 'एंटी-बिहार' और 'एंटी-इन्वेस्टमेंट' करार दिया.

'परिवार का विकास' बनाम 'सबका विकास'

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा, 'हम कहते हैं 'सबका साथ, सबका विकास', लेकिन कांग्रेस और RJD का मंत्र है 'परिवार का साथ, परिवार का विकास'. कांग्रेस के लाइसेंस राज ने देश में गरीबी बढ़ाई, इनके नेताओं के परिवार अमीर होते गए और आम जनता गरीब रह गई.' मोदी ने यह भी कहा कि दलित और पिछड़ा वर्ग इस परिवारवादी राजनीति का सबसे बड़ा शिकार बना है.

तेजस्वी यादव के आरोपों का पलटवार

तेजस्वी यादव ने हाल ही में NDA नेताओं पर अपने परिजनों को आयोगों में नियुक्त करने का आरोप लगाया था. इस पर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जो खुद वंशवाद की राजनीति करते हैं, वो दूसरों पर सवाल उठा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर चल रही है, न कि सिर्फ अपनों को आगे बढ़ा रही है.

RJD ने किया अंबेडकर का अपमान

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में लालू प्रसाद यादव द्वारा हाल ही में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को लेकर किए गए कथित अनादर का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, 'RJD ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है, और बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.' 20% दलित आबादी को संबोधित करते हुए पीएम ने अंबेडकर को लेकर विपक्ष के रवैये को 'दलित विरोधी मानसिकता' करार दिया.

पलायन पर भी बोले पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD की सरकारों ने बिहार को गरीबी, पलायन और बदहाल बुनियादी ढांचे की ओर धकेला. 'जब ये लोग विकास की बात करते हैं तो लोगों को बंद दुकानों, खाली फैक्ट्रियों और वीरान बाजारों की याद आती है. इन्होंने बिहार को माफिया राज और गुंडाराज की दलदल में धकेल दिया.'

'पलायन का जिम्मेदार कौन?'

पीएम मोदी ने बिहार से बड़ी संख्या में होने वाले मजदूर पलायन का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, 'बिहार से देश के सबसे ज़्यादा लोग दूसरे राज्यों में मजदूरी करने क्यों जाते हैं? इसका जवाब कांग्रेस और आरजेडी की नीतियों में छिपा है. 'पंजा' और 'लालटेन' ने बिहार का गौरव छीना है. अब इन्हें फिर से मौका देना, अपने बच्चों के भविष्य के साथ धोखा होगा.'

calender
20 June 2025, 03:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag