पहलगाम आतंकी हमले पर सियासी घमासान: राफेल पर कांग्रेस का तंज, बीजेपी का पलटवार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने का संकेत दिया है. इस मामले में ज्यादातर राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को अपना समर्थन दिया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र की प्रतिक्रिया में देरी को लेकर तंज कसते हुए राफेल विमान का एक व्यंग्यात्मक खिलौना मॉडल पेश किया, जिसमें नींबू-मिर्ची लटकी हुई थी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए. इस मसले पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. जहां एक ओर विपक्ष ने सरकार को समर्थन देने की बात कही है. वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक अलग ही अंदाज़ में अपनी बात रखी.

राफेल खिलौना विमान

अजय राय ने एक व्यंग्यात्मक तरीके से 'राफेल खिलौना विमान' पेश किया, जिसमें मिर्ची और नींबू लटकाए गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ दावे करती है, जबकि आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार कहती है कि आतंकियों को कुचल देंगे. राफेल विमान फ्रांस से मंगवाए गए, लेकिन वह हैंगर में नींबू-मिर्च के साथ टंगे हैं. आखिर जवाबी कार्रवाई कब होगी?

भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया

अजय राय का यह बयान सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेता सीआर केसवन ने कांग्रेस पर राष्ट्रविरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता देश के सैनिकों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने हमारे सैनिकों का मजाक उड़ाया है. देश की जनता कांग्रेस की इस साजिश को समझती है और उसे करारा जवाब देगी. 

इस मुद्दे पर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. एक ओर आतंकी हमले को लेकर जनता में आक्रोश है, तो दूसरी ओर सरकार और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में उलझे हैं. अब देखना यह होगा कि आतंकी हमले के खिलाफ सरकार की अगली कार्रवाई क्या होती है.

calender
04 May 2025, 08:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag