एक योगी से मुख्यमंत्री बनने की अनसुनी कहानी... UP के CM आदित्यनाथ पर बनेगी फिल्म, लीड रोल में अनंत जोशी – पहली झलक आई सामने!

CM योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का ऐलान हो गया है. इसमें अनंत जोशी योगी जी का किरदार निभाएंगे.... जबकि परेश रावल और निरहुआ भी अहम रोल में होंगे. यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी. जानिए और इसमें क्या खास होने वाला है!

Aprajita
Edited By: Aprajita

The Untold Story of a CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है. इस फिल्म का नाम 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' रखा गया है. यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है. फिल्म का निर्माण सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले हो रहा है, और इसे निर्देशित कर रहे हैं रवींद्र गौतम.

अनंत जोशी निभाएंगे योगी आदित्यनाथ का किरदार

फिल्म में योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर उनके मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा. इस बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अनंत जोशी. इसके अलावा, फिल्म में परेश रावल, दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर और गरिमा सिंह जैसे शानदार कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.

फिल्म में दिखेगा संघर्ष और सफलता का सफर

इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के जीवन के कई अहम पहलुओं को दिखाया जाएगा. इसमें उनके बचपन, साधु बनने का फैसला, गोरखनाथ मठ में प्रवेश, सामाजिक-राजनीतिक संघर्ष, और अंततः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर शामिल रहेगा. फिल्म को एक्शन, इमोशन, ड्रामा और बलिदान से भरपूर बनाया गया है, ताकि दर्शक इसे बड़े ही रोमांचक अंदाज में देख सकें.

2025 में होगी भव्य रिलीज

इस फिल्म को 2025 में दुनियाभर में बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा. खास बात यह है कि इसे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकें. फिल्म का संगीत मीट ब्रदर्स ने तैयार किया है, और इसकी स्क्रिप्ट दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है.

मेकर्स ने बताया क्यों खास है यह फिल्म

फिल्म की प्रोड्यूसर रितु मेंगी का कहना है कि, 'योगी आदित्यनाथ का जीवन चुनौतियों और बदलावों से भरा रहा है. हमारी फिल्म उनकी इस प्रेरणादायक यात्रा को बेहद प्रभावी और नाटकीय रूप में पेश करेगी.' वहीं, निर्देशक रवींद्र गौतम ने कहा, 'यह फिल्म देश के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा होगी. यह कहानी उत्तराखंड के एक छोटे से गांव के साधारण मध्यमवर्गीय लड़के की है, जो अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर भारत के सबसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री बनता है.'

क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल?

योगी आदित्यनाथ एक चर्चित राजनेता हैं और उनकी जिंदगी को पर्दे पर देखना कई लोगों के लिए दिलचस्प रहेगा. इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी प्रतिक्रिया हासिल करती है!

calender
26 March 2025, 05:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag