महाराष्ट्र के जंगलों में ज़ंजीरों से बंधी मिली अमेरिकी डांसर, 40 दिन तक रही भूखी प्यासी

महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव के जंगल में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के जंगल में एक महिला ज़ंजीरों के ज़रिए पेड़ से बंधी हुई मिली. बताया जा रहा है कि महिला लगभग 40 दिनों से यहां पर बंधी हुई थी और घटना को उसके पति ने ही अंजाम दिया है. महिला की हालत इतनी खराब है कि वो बोल भी नहीं पा रही थी. उसने अस्पताल में पुलिस को कागज़ लिखकर अपने बारे में जानकारी दी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां एक महिला लगभग 40 दिनों से जंगल में ज़ंजीरों से बंधी हुई मिली है. इस दौरान ना तो उसे खाने को कुछ मिला और ना ही पीने को. खबरों में दावा किया जा रहा है कि यह महिला अमेरिकी है और वहां पर रहने के दौरान वह मशहूर बेली डांसर और योगा टीचर थीं. फिर ऐसा क्या हुआ कि वो महाराष्ट्र के जंगलों में पेड़ से बंधी हुई मिली और 40 दिनों तक उसके आसपास कोई आया तक नहीं? और फिर अब उस महिला तक लोग कैसे पहुंचे? चलिए जानते हैं. 

महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव में शनिवार की सुबह जब चरवाहे हमेशा की तरह अपने मवेशियों को जंगल में ले गए, तो उन्हें अचानक चीख सुनाई दी. चरवाहे जंगलों में यह चीख सुनकर चौंक गए जब उन्होंने देखा कि यह एक महिला थी जिसके पैर एक पेड़ से बंधे थे. उन्हें इसलिए भी हैरान भी हुई क्योंकि यह महिला स्थानीय नहीं थी बल्कि वह जंगल के अंदर काफी दूरी पर थी. इस महिला को करीब से देखकर ये चरवाहे डर गए और तुरंत इसकी सूचना पास के गांव और पुलिस को दी.

तमिलनाडु का भी है आधार कार्ड:

महाराष्ट्र पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और महिला के पैर में बंधी लोहे की ज़ंजीरों को काटकर उसे आजाद कराया. पुलिस को यह जानकर और हैरानी हुई कि वह महिला अमेरिकी की रहने वाली थी और यह भी पता चला कि उसे उसके ही पति ने इस सुनसान जगह पर अकेला छोड़ दिया था. पुलिस के मुताबिक, महिला काफी समय से भारत के तमिलनाडु में रह रही थी और उसके पास तमिलनाडु के पते वाला आधार कार्ड भी था. महिला की नागरिकता का पता उसके पासपोर्ट से चला. स्थानीय पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया क्योंकि वह कई दिनों से जंगल में भोजन और पानी से भी महरूम थी.

महिला ने लिखकर बताई आपबीती:

शुरुआती इलाज के बाद जब पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया तो उससे पूछताछ करने की कोशिश की गई, लेकिन वह ठीक से बोल नहीं पा रही थी. ऐसे में महिला ने कागज और पेन मांगा और फिर अंग्रेजी में लिखकर बताया कि उसके साथ क्या हुआ. महिला ने पुलिस को बताया कि उसे उसके पति ने ही इस हालत में पहुंचाया है लेकिन कोई पति अपनी पत्नी के साथ ऐसा क्यों करेगा? इस सवाल का जवाब अब तक पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया है.

Maharashtra
महिला के ज़रिए लिखा गया खत (X)

'इंजेक्शन लगाया था'

महिला ने पुलिस को लिखित में बताया कि उसे किसी तरह का इंजेक्शन दिया गया था जिसके बाद उसका जबड़ा हिल नहीं पा रहा था और उसके लिए पानी पीना भी असंभव हो गया था. महिला ने यह भी दावा किया कि वह 40 दिनों तक भूखी-प्यासी जंगल में फंसी रही लेकिन इतने लंबे समय तक भोजन के बिना रहना कैसे संभव है? इस सवाल ने मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है. महिला ने यह भी लिखा कि 'मेरे पति ने मुझे एक पेड़ से बांध दिया. मैं फिर भी बच गई लेकिन वह भाग गया.'

'तमिलनाडु का रहने वाला है पति'

पुलिस अधीक्षक सौरभ अग्रवाल ने कहा है कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि इस महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन अभी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. पुलिस के मुताबिक, जांच टीम मामले पर काम कर रही है और पुष्ट जानकारी मिलने के बाद ही ज्यादा जानकारी दी जाएगी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि महिला के पास मिले दस्तावेजों से पता चलता है कि उसका दिल्ली, मुंबई और गोवा में डॉक्टरों से इलाज चल चुका है. पुलिस के मुताबिक महिला का यह भी दावा है कि उसका पति तमिलनाडु का रहने वाला है. पुलिस ने इस दावे की पुष्टि के लिए एक टीम भेजी है.

calender
30 July 2024, 12:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो