score Card

Indigo संकट के बीच सोमवार से इन रूट पर चलेंगी 89 स्पेशल ट्रेन...18 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे 20 कोच

इंडिगो में लगातार छह दिनों से जारी संकट के कारण देशभर में उड़ानें रद्द हो रही हैं और हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हैं. यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने आपात कदम उठाते हुए कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं और कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो में लगातार छठे दिन भी संकट जारी रहा है. इसका असर देश भर के सभी एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. हजारों की संख्या में यात्री देश भर के एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं. हालांकि, यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने आपातकालीन उपाय शुरू कर दी हैं. उच्च मांग वालें रूटों पर सरकार के द्वारा कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इसके साथ ही जिन रूटों पर विशेष सेवाएं संभव नहीं हैं, वहां यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं. 

पूर्वोतर में भी वेशेष ट्रेन सेवाओं की शुरुआत 
आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने भी सोमवार को कई मार्गों पर विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है. वहीं इस पूरे मामले पर NFR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त डिब्बे भी लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इंडिगो की उड़ान रद्द होन के बाद NFR ने ये कदम उठाया है. 

सोमवार को दो विशेष ट्रेनें चलेंगी
CPRO से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दो विशेष ट्रेनें चलेंगी. एक ट्रेन डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली और दूसरी ट्रेने गुवाहटी से हावड़ा के लिए चलेगी. इसके साथ ही यात्रियों की भीड़ को कम करने और उन्हें सुविधा देने के लिए 18 अलग-अलग ट्रेनों में 20 डिब्बे जोड़े जाएंगे. ये सभी ट्रेनें अलग-अलग सेक्टरों में चल रही हैं. 

139 पर कॉल कर हासिल करें पूरी जानकारी 
अगर आप इन विशेष ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जा सकते हैं या भारतीय रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप 139 पर कॉल करके यह भी पता कर सकते है कि किन ट्रेनों में कितने अतिरिक्त कोच जोड़े गए है. गैरतलब यह है कि आज यानी रविवार को भी इंडिगो की 650 उड़ाने रद्द कर दी गई है. हालांकि, कंपनी आज 1,650 उड़ानें संचालित कर रही है. 

तीन दिनों में 89 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा
दरअसल, रेलवे के द्वारा यह कदम इंडिगो एयरलाइंस की बड़े पैमाने पर उड़ाने रद्द किए जाने के कारण यात्रियों को हुई परेशानी को देखते हुए लोगों की मदद के लिए उठाया गया है. शनिवार से अगले तीन दिनों में सभी जोनों में 89 विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए मुंबई, नई दिल्ली, बेंग्लुरु, हावड़ा, और पटना जैसे प्रमुख शहरों में ट्रेन यातायात की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद 100 से अधिक चक्कर लगाने वाली इन ट्रेनों की व्यवस्था कम से कम समय में की गई है. 

14 और 10 विशेष ट्रेनों की योजना
वहीं, माध्य रेलवे और उत्तर रेलवे ने क्रमश: 14 और 10 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती जरूरतों  दो ध्यान में रखते हुए इन संख्याओं की समाक्षा की जा रही है. इसके साथ ही अन्य जोनों ने भी विशेष ट्रेनों के बारे में अधिसूचनाएं और उनके कार्यक्रम जारी कर दिए है. 

calender
07 December 2025, 06:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag