Amit Shah: सीएम से पीएम बनना चाहते हैं नीतीश कुमार, लेकिन प्रधानमंत्री का सीट नहीं है खाली: अमित शाह

Amit Shah: मेरी माटी मेरा देश' अभियान कार्यक्रम के तहत आज शनिवार, (16 सिंतंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने इस अभियान की शुरूआत की है.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Amit Shah On Nitish Kumar: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान कार्यक्रम के तहत आज शनिवार, (16 सिंतंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने इस अभियान की शुरूआत की है. इसी क्रम में बिहार के मधुबनी पहुंचे अमित शाह ने 'इंडिया' गठबंधन पर सियासी हमला बोला. गठबंधन में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही मौजूदा सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.

नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी: अमित शाह

मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ''ये जो गठबंधन है, ये स्वार्थ का गठबंधन है, लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, नीतीश बाबू आपकी दाल नहीं गलेगी, प्रधानमंत्री का पद वहां खाली नहीं है, वहां फिर से एक बार नरेंद्र मोदी जी बैठने वाले हैं.''

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''ये लोग फिर से बिहार को जंगलराज बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं, तुष्टिकरण करके बिहार को फिर से ऐसे तत्व के हाथ में रखना चाहते हैं, जो बिहार के सुरक्षित नहीं रख सकता.''

'2024 लोकसभा चुनाव में 40 सीटें जीतेगी एनडीए'

जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा, बिहार की जनता ने 2014 में 40 प्रतिशत वोट और 31 सीटों के साथ मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया, इसलिए बिहार की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद. 2019 में भी 53 प्रतिशत वोट और 39 सीटें देकर मोदी जी को फिर से आपने प्रधानमंत्री बनाया. झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के समर्थन में यहां आई है, मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 में बिहार में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर 40 की 40 सीट एनडीए और बीजेपी जीतेगी.''

calender
16 September 2023, 07:16 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो