score Card

क्या वैक्सीनेशन से हो रही हैं दिल की बीमारियां? जानें विशेषज्ञों की राय

साल 2020-21 में कोरोना वायरस ने दुनियाभर में लाखों लोगों को अपनी चपेट में लिया. महामारी के बाद जब वैक्सीन उपलब्ध हुई, तो लोगों को बड़ी राहत मिली. हालांकि, कोविड के बाद अचानक हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि देखी गई. इस पर एम्स दिल्ली के डॉक्टर ने राय दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. लाखों लोगों की जान इस खतरनाक वायरस के कारण चली गई थी. जब कोविड-19 की वैक्सीन आई, तब लोगों को बड़ी राहत मिली और संक्रमण से लड़ने में मदद भी मिली. परंतु हाल के वर्षों में अचानक हार्ट अटैक से हो रही मौतों को लेकर यह चर्चा तेज हो गई कि कहीं इसका कारण कोविड वैक्सीन तो नहीं है.

क्रिकेट खेलते या शादी में डांस करते समय लोगों की अचानक मौतों ने समाज में चिंता पैदा की. इन घटनाओं के बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या कोविड वैक्सीन का दिल की बीमारियों से कोई संबंध है? लेकिन अब एम्स दिल्ली, जीबी पंत अस्पताल और ICMR के विशेषज्ञों ने इस भ्रम को साफ कर दिया है.

एम्स के विशेषज्ञों की राय

एम्स दिल्ली के पल्मोनरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. करण मदान ने कहा कि कोविड-19 टीकों ने महामारी के दौरान जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने स्पष्ट किया कि हृदय संबंधी अचानक मौतों और वैक्सीन के बीच कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया है. उनका कहना है कि टीकों ने मृत्यु दर को घटाया है और उनके लाभ किसी भी आशंका से कहीं अधिक हैं.

डॉ. रणदीप गुलेरिया की स्पष्टता

एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि युवा लोगों में हो रही हृदय गति रुकने की घटनाओं को लेकर अध्ययन किए गए हैं, परंतु किसी भी शोध ने यह नहीं दिखाया कि इनका सीधा संबंध कोविड वैक्सीन से है. उन्होंने कहा कि सभी दवाओं के कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं, पर कोविड वैक्सीन और दिल के दौरे के बीच कोई वैज्ञानिक संबंध सिद्ध नहीं हुआ है.

जीबी पंत अस्पताल का अध्ययन

जीबी पंत अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता ने 1600 हार्ट अटैक मरीजों पर अध्ययन किया. परिणामों में पाया गया कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन ली थी, उनमें हार्ट अटैक और अचानक मौत का जोखिम काफी कम था. साथ ही, 30 दिन और 6 महीने तक मृत्यु की आशंका भी वैक्सीनेटेड लोगों में कम रही. उन्होंने कहा कि कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों ही वैक्सीन सुरक्षित हैं और उनका दिल पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पाया गया.

calender
03 July 2025, 06:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag