score Card

'क्या आप BJP से है?', मीडिया के सवाल पर भड़के उठे सिद्धारमैया

कर्नाटका के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से जब एक पत्रकार ने कर्नाटका के पुलिस अधिकारी के इस्तीफे के बारे में सवाल किया कि क्या एएसपी ने अपना इस्तीफा दे दिया है . तब सिद्धारमैया ने उस पत्रकार का सार्वजनिक रूप से फटकार लगाकर अपमानजनक बताया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Karnataka CM Siddaramaiah: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं. बेलगावी में आयोजित एक रैली के दौरान, जब एक पत्रकार ने पुलिसकर्मी के इस्तीफे के बारे में पूछा, तो मुख्यमंत्री गुस्से मे आग बबुला हो गए.  और पत्रकार की अच्छी तरह से फटकार लगाते हुए पूछा, क्या आप भाजपा से हैं? 

रैली में बाधा और सिद्धारमैया का गुस्सा

बेलगावी में आयोजित "संविधान बचाओ" रैली के दौरान, भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर और नारेबाजी करके सिद्धारमैया के भाषण में हस्तक्षेप किया. इससे नाराज सिद्धारमैया ने मंच से ही पुलिस अधिकारी को बुलाया और जोरदार तरीके से पूछा, "बेलगावी में एसपी कौन है?" जैसे ही सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नारायण भरमनी मंच के पास पहुंचे, सिद्धारमैया ने गुस्से में उन पर हाथ उठाने का इशारा किया. लेकिन, कांग्रेस नेताओं ने तुरंत रोक कर शांत किया और माइक बंद कर दिया.


पुलिस अधिकारी को फटकार और वायरल वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. जिसमें सिद्धारमैया को पुलिस अधिकारी को डांटते और थप्पड़ मारने का इशारा करते देखा जा रहा है. वीडियो में सिद्धारमैया गुस्से में कहते हैं, "यहां आओ, एसपी कौन है?" इस घटना ने विपक्षी दलों को सिद्धारमैया पर हमला करने का मौका दे दिया. कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने मंच से उतरकर स्थिति का जायजा लिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सवाल किया कि भाजपा प्रदर्शनकारियों को रैली स्थल पर घुसने की अनुमति कैसे मिली.


विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया

भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा जेडीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, "सिद्धारमैया आपके सिर पर शक्ति है. जिला पुलिस अधीक्षक पर हाथ उठाने से आपके पद या गरिमा को कोई लाभ नहीं पहुंचेगा. मुख्यमंत्री के तौर पर आपके लिए एक सार्वजनिक मंच पर एक सड़कछाप गुंडे की तरह एक भी शब्द का इस्तेमाल करना और एएसपी पर हमला करने की कोशिश करना शोभा नहीं देता है. 


पहले भी विवादों में रहे हैं सिद्धारमैया

यह पहली बार नहीं है जब सिद्धारमैया अपनी एसे रवैया से चर्चा में आए हो, इससे पहले उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र में एक महिला पर कथित हमले के रूप मे सुनने में आया था. सिद्धारमैया का यह व्यवहार न केवल उनके व्यक्तिगत रवैये पर सवाल उठाता है, बल्कि कर्नाटक की राजनीति में एक नए विवाद को जन्म देता है. विपक्षी दल इस घटना को सत्ता के दुरुपयोग और अहंकार का नाम दे रहें हैं. तो वही कांग्रेस इसे भाजपा की शांति भंग करने की रणनीति के खिलाफ जवाबी कार्रवाई बता रही है. 

calender
03 July 2025, 01:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag