score Card

अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक, नीरज चोपड़ा के निमंत्रण पर भी उठा विवाद

भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. इंस्टाग्राम ने कहा कि उन्हें इस सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक आधिकारिक कानूनी अनुरोध प्राप्त हुआ था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में अब उपलब्ध नहीं है. यह प्रतिबंध एक कानूनी अनुरोध के बाद लगाया गया है, जिसे इंस्टाग्राम ने स्थानीय कानूनों के अनुरूप बताया है. भारतीय यूज़र्स जब नदीम का पेज खोलने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें यह संदेश दिखाई देता है: यह अकाउंट भारत में उपलब्ध नहीं है क्योंकि हमने कानूनी अनुरोध का पालन किया है. 

इंस्टाग्राम ने क्या कहा? 

इंस्टाग्राम ने कहा कि उन्हें इस सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक आधिकारिक कानूनी अनुरोध प्राप्त हुआ था. इस पर समीक्षा और मानवाधिकार मूल्यांकन के बाद यह निर्णय लिया गया कि भारत में इस अकाउंट तक पहुंच को सीमित किया जाए, क्योंकि यह स्थानीय कानूनों के अनुरूप नहीं था.

भारत सरकार ने कई अकाउंट्स पर की कार्रवाई

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब दक्षिण कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में एक आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें कई पर्यटक भी शामिल थे. इसके बाद भारत सरकार ने ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई शुरू की जिनका कथित तौर पर पाकिस्तान से संबंध है और जिनकी भारत में बड़ी डिजिटल उपस्थिति है.

भारत में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल ब्लॉक 

इसी हफ्ते, कुछ पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया. इन चैनलों पर भारत विरोधी दुष्प्रचार, धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सुरक्षा बलों के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने के आरोप लगे. इनमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और बासित अली जैसे नाम भी शामिल हैं, हालांकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में अब भी दिख रहे हैं.

अरशद नदीम हाल ही में उस वक्त चर्चा में आए जब भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने उन्हें 24 मई को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ में भाग लेने का निमंत्रण भेजा. हालांकि नदीम ने निजी प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया.

नीरज को झेलनी पड़ी आलोचना 

नीरज को इस निमंत्रण को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी. उन्होंने एक विस्तृत बयान में स्पष्ट किया कि यह सिर्फ एक खेल आयोजन के लिए एक खिलाड़ी की तरफ से दूसरा खिलाड़ी को दिया गया आमंत्रण था. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें निमंत्रण पहलगाम हमले से पहले भेजा था. अब जब हालात बदल गए हैं, तो उनका आना संभव नहीं है. लेकिन इस पर नफरत फैलाना गलत है.

calender
01 May 2025, 04:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag