Arunachal Pradesh: अरुणाचल में दो पूर्व मंत्री की कांग्रेस में वापसी, नबाम तुकी बोले- ये पार्टी के लिए अच्छी शुरुआत

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नबाम तुकी ने कहा कि यह देश और राज्य में पार्टी के लिए अच्छी शुरूआत है। साथ ही उन दोनों नेताओं के लिए घर वापसी है जो पहले कांग्रेस में थे।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश सरकार के दो पूर्व मंत्री विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए है। पेमा खांडू सरकार में गृह मंत्री रहे कुमार वाई 26 जून (सोमवार) को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद बुधवार को खांडू सरकार में मंत्री रहे राजेश ताचो की कांग्रेस पार्टी में वापसी हो गई है। 

कुमार वाई ने 2004 से 2019 तक लगातार तीन बार अरूणाचल प्रदेश के पूर्वी कामेंग जिले की बामेंग विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था। हालांकि, कुमार वाई 2019 का चुनाव बीजेपी प्रत्याशी गोरुक पोरदुंग से हार गए थे। 

बता दें कि राजेश ताचो ने पांच बार कांग्रेस के टिकट पर अनीनी विधानसभा सीट से चुनाव जीता है। वे 2014 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2017 में ताचो को पेमा खांडू सरकार से हटा दिया गया था। इसके बाद उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने कहा, "यह उन दोनों नेताओं के लिए घर वापसी है जो पहले कांग्रेस में थे। यह एक अच्छी शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी वरिष्ठ नेता इसका अनुसरण करेंगे।"

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag