score Card

पंजाब-गुजरात उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत, केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में जोरदार वापसी

Aam Aadmi Party: गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत को 'आप' ने काम की राजनीति की विजय बताते हुए भाजपा और कांग्रेस को करारा जवाब करार दिया है. पार्टी का दावा है कि इससे अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में जोरदार वापसी हुई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Aam Aadmi Party: गुजरात के विसावदर और पंजाब के लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली जबरदस्त जीत ने भारतीय राजनीति में नया सियासी संदेश दे दिया है. इन दोनों सीटों पर आप ने न केवल भाजपा और कांग्रेस को हराया, बल्कि यह भी साबित किया कि जनता अब पारंपरिक राजनीति के बजाय काम और सेवा को तवज्जो दे रही है.

पार्टी नेताओं का कहना है कि इन दोनों उपचुनावों में मिली जीत ने साफ कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति को देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों का समर्थन मिल रहा है. इस सफलता ने जहां भगवंत मान सरकार के काम को स्वीकृति दी है, वहीं केजरीवाल के लिए राष्ट्रीय मंच पर एक नई ऊर्जा भर दी है.

पंजाब की जनता ने फिर भरोसा जताया: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना पश्चिम सीट पर पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत को जनता का विश्वास बताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव और पूरी ईमानदारी से विकास कार्यों में जुटी है और उपचुनाव के दौरान जनता से किए गए हर वादे को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा.

पंजाब में सेमीफाइनल जीत, अब फाइनल की बारी: मनीष सिसोदिया

पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि लुधियाना और विसावदर दोनों सीटों पर मिली जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है. उन्होंने कहा कि यह जनादेश आप की शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान कल्याण और रोजगार जैसे मुद्दों पर केंद्रित राजनीति की जीत है. सिसोदिया ने कहा कि गोपाल इटालिया गुजरात विधानसभा में आम जनता की मजबूत आवाज बनकर उभरेंगे.

दिल्ली में छल से हारी आप, गुजरात ने दिया जवाब: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने विसावदर सीट पर मिली जीत को भाजपा के खिलाफ बड़ा जनादेश बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप को हराने की कोशिश करने वाली भाजपा को अब गुजरात की जनता ने करारा जवाब दे दिया है.

गोपाल इटालिया ने बीजेपी के गढ़ में रचा इतिहास: संजय सिंह

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के गढ़ माने जाने वाले गुजरात में विसावदर सीट से गोपाल इटालिया की जीत ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक उपचुनाव नहीं बल्कि आने वाले बदलाव की शुरुआत है.

काम की राजनीति ही असली रास्ता: आतिशी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि यह जीत बताती है कि देश की जनता अब काम की राजनीति चाहती है, न कि भाषणों और वादों की. उन्होंने कहा कि जो लोग केजरीवाल की राजनीति को खत्म मान रहे थे, उन्हें यह परिणाम स्पष्ट जवाब है.

ऑपरेशन लोटस को जनता का करारा जवाब: गोपाल राय

गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने कहा कि भाजपा ने विसावदर में सत्ता, पैसा और पूरा सरकारी तंत्र झोंक दिया था, लेकिन जनता ने इसे पूरी तरह नकारते हुए आप को भारी बहुमत से जिताया. उन्होंने इसे भाजपा की ‘ऑपरेशन लोटस’ रणनीति की हार बताया.

खामोश रहकर धमाकेदार वापसी की: अनुराग ढांडा

पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि केजरीवाल की राजनीति अब फिर से राष्ट्रीय मंच पर है. गुजरात में भाजपा और कांग्रेस को हराकर आप ने दिखा दिया है कि ईमानदारी, सेवा और काम की राजनीति ही भविष्य है.

गुजरात में नई राजनीति का आरंभ: दुर्गेश पाठक

गुजरात के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि विसावदर की जीत भाजपा के ताकत और धनबल के सामने सच्चाई और जनता के समर्थन की जीत है. उन्होंने इसे गुजरात में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत बताया.

calender
23 June 2025, 04:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag