score Card

दिल्ली चुनाव से पहले 'आप' कार्यकर्ताओं पर हमले, केजरीवाल ने EC को लिखा पत्र, रखीं ये 4 मांगें

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और उन्हें धमकाया जा रहा है. इसे लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर नई दिल्ली विधानसभा सीट पर स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने और अन्य सख्त कदम उठाने की मांग की है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को लेकर निर्वाचन आयोग (EC) से सख्त कदम उठाने की मांग की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को उठाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने समेत चार अहम मांगें रखी हैं.  

केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता आप कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस उन्हें सुरक्षा देने में असफल रही है. उन्होंने आयोग से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं, भाजपा और दिल्ली पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.  

'आप' ने लगाए भाजपा पर आरोप

आम आदमी पार्टी ने अपनी एक पोस्ट में बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आप कार्यकर्ताओं पर बार-बार हमले हो रहे हैं और उन्हें धमकाने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर **केजरीवाल ने EC को पत्र लिखा और चार प्रमुख मांगें रखी.

आयोग को लिखा पत्र की ये मांग

- नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएं. 

- चुनाव आयोग को आप कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए. 

- हमलों में शामिल पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए. 

- हमले के लिए जिम्मेदार भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए.  

रोहिणी में 'आप' विधायक मोहिंदर गोयल पर हमला

केजरीवाल ने अपने पत्र में आप कार्यकर्ताओं पर हुए कथित हमलों का जिक्र किया है. हाल ही में रोहिणी इलाके में एक जनसभा के दौरान 'आप' के विधायक मोहिंदर गोयल पर हमला हुआ. यह घटना तब हुई जब रिठाला विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार मोहिंदर गोयल सेक्टर 11 के पॉकेट H में स्थानीय निवासियों से मिल रहे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया.  

संजय सिंह बोले - लोकतंत्र में हिंसा नहीं चलेगी 

'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका और उन पर हमला किया.उन्होंने कहा, "लोकतंत्र हिंसा और भय के आगे नहीं झुक सकता. चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होने चाहिए." नई दिल्ली सीट पर इस बार केजरीवाल का मुकाबला भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. 

calender
02 February 2025, 11:24 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag