score Card

दूसरी मंजिल से गिरने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत, छ्त्त पर चढ़ा रहा था पतंग

डाक्टरों द्वारा बच्चे को मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार का रो-रोककर बुरा हाल है। परिवारिक सदस्यों के साथ आसपास के लोग और रिश्तेदार संवेदना जताने के लिए पहुंच रहे है। हर किसी की आंख परिवार को देखकर नम हो गई। हालांकि लोग परिवार को हौसले बनाए रखने के लिए कहा जा रहा था।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Death: डेरा बस्सी के अधीन आते गांव धनोनी में दूसरी मंजिल से गिरने से एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा छत्त पर पतंग उड़ा रहा था। इसी बीच वह छत्ते से नीचे आ गिरा। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग इक्ट्ठे हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतक बच्चे की पहचान अगमवीर सिंह पुत्र मनदीप सिंह के रुप में हुई है।

दूसरी कक्षा का छात्रा था मृतक 

मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि उनका पोता दूसरी मंजिल की छ्त्त पर चढ़ा हुआ था और पतंग उड़ा रहा था। अचानक से उनका पोता दूसरी मंजिल से नीचे पक्की गली में गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल हालत में उसे सिविल अस्पताल डेराबस्सी में ले जाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उनके पोते को मृत करार दे दिया। उन्होंने बताया कि उनका पोता लालदीप चंद पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। 

शव परिजनों को सौंपा गया

उधर थाना प्रभारी डेराबस्सी मनदीप सिंह ने बताया कि बच्चे के छत्त के गिरने संबंधी सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। परिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवारिक सदस्यों के हवाले कर दिया गया है।

calender
02 February 2025, 10:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag