score Card

Video: बाप रे बाप! आसमान से उतरी मकड़ियों की फौज, हैरान कर देगी वजह

Spider rain: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सैकड़ों मकड़ियां आसमान से गिरती नजर आ रही हैं. पहले तो यह नजारा बारिश या बर्फबारी जैसा लगा, लेकिन जब असली वजह सामने आई, तो यह सबको हैरान कर देने वाला था. जानिए इस रहस्यमयी घटना के पीछे की असली वजह.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Spider rain: ब्राजील के एक छोटे से शहर, साओ थोमे दास लेट्रास में हाल ही में एक अजीब और रहस्यमयी घटना सामने आई, जिसने सभी को चौंका दिया. यहां के लोग जब आसमान में कुछ असामान्य होते देख रहे थे, तो लगा जैसे भारी बारिश हो रही हो या बर्फबारी. लेकिन जब उन्होंने ध्यान से देखा, तो यह पाया कि आसमान से सैकड़ों मकड़ियाँ गिर रही थीं. यह नजारा वाकई हैरान करने वाला था और वीडियो के वायरल होने के बाद, लोग इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस अजीब घटना ने इंटरनेट यूज़र्स को चौंका दिया. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह कोई असाधारण घटना नहीं थी. यह पूरी प्रक्रिया एक प्राकृतिक घटना का हिस्सा है, जिसका वैज्ञानिक आधार है.

आसमान से गिरी सैकड़ों मकड़ियां

ब्राजील के इस इलाके में मकड़ियों की बारिश होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. जीवविज्ञानी केरॉन पासोस के अनुसार, यह घटना दरअसल सैकड़ों मकड़ियों के विशाल जाल का परिणाम थी, जो एक ही साथ एक विशेष संभोग प्रक्रिया में शामिल थीं. पासोस ने बताया कि मादा मकड़ियों में एक विशेष अंग होता है जिसे "स्पर्मेथेका" कहा जाता है, जो उन्हें एक बार में कई शुक्राणुओं को संग्रहीत करने की अनुमति देता है.

मकड़ियों की सामूहिक कॉलोनियां

विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ मकड़ी की प्रजातियाँ सामाजिक व्यवहार दिखाती हैं और कॉलोनियाँ बनाती हैं. यह कॉलोनियाँ आमतौर पर माताओं और बेटियों के समूह होती हैं. ये समूह शिकार करने और भोजन साझा करने के लिए एकजुट रहते हैं. पुरातत्वविद एना लूसिया टूरिन्हो ने बताया कि, "मकड़ियाँ सामूहिक जाल बनाने के लिए जानी जाती हैं. वे साथ मिलकर शिकार करती हैं और अपनी कॉलोनी की सुरक्षा करती हैं."

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

हालांकि यह दृश्य डरावना लगता है, लेकिन यह किसी बड़े खतरे का संकेत नहीं था. यह केवल मकड़ियों का स्वाभाविक व्यवहार था. संभोग के बाद ये मकड़ियाँ बिखर जाती हैं, लेकिन साल दर साल वे फिर से कॉलोनियाँ बनाती हैं. मिनास गेरैस में 2019 में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जो उस समय भी चर्चा का विषय बनी थी.

calender
02 February 2025, 10:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag