score Card

AAIB पर पूरा भरोसा... एयर इंडिया हादसे में उड्डयन मंत्री ने पश्चिमी मीडिया को लगाई फटकार

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे पर पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टों को 'भ्रामक और एजेंडा-प्रेरित' बताया है. AAIB ने जांच पूरी होने से पहले पायलटों को दोषी ठहराने वाली WSJ रिपोर्ट को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है.

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे को लेकर एक ओर जहां जांच एजेंसियां पूरे मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हैं, वहीं पश्चिमी मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किन्जारापु ने इन रिपोर्ट्स पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच पूरी होने से पहले किसी भी तरह की अटकलबाजी करना 'उचित अभ्यास नहीं' है.

मंत्री ने ये बयान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो की 9 शहरों के लिए उड़ानों की शुरुआत के मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. उन्होंने साफ तौर पर पश्चिमी मीडिया पर 'निहित स्वार्थों' के तहत भ्रामक रिपोर्टिंग का आरोप लगाया और एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) पर पूरा भरोसा जताया.

'ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग भारत में ही की गई'

राम मोहन नायडू ने कहा कि AAIB ने विशेषकर पश्चिमी मीडिया हाउसों से अपील की है जो शायद किसी प्रकार का एजेंडा चलाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं AAIB पर पूरा विश्वास करता हूं. उन्होंने ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग भारत में ही बहुत अच्छे ढंग से की है. जब तक अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना एक अच्छा अभ्यास नहीं है. इस समय किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना ठीक नहीं है.

पायलटों पर निशाना साध रहे विदेशी मीडिया हाउस

पश्चिमी मीडिया, विशेष रूप से The Wall Street Journal ने अपनी रिपोर्ट्स में पायलट्स पर सीधा आरोप लगाया है. WSJ ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि विमान के दोनों इंजनों को ईंधन देने वाले स्विच कैप्टन ने ही बंद कर दिए थे. इस रिपोर्ट के बाद, सोशल मीडिया और वैश्विक मीडिया में पायलटों को लेकर आलोचना तेज हो गई थी, जिसे भारत की जांच एजेंसी ने सिरे से खारिज किया है.

AAIB ने WSJ की रिपोर्ट को बताया 'गैर-जिम्मेदाराना'

एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने The Wall Street Journal की रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस तरह की 'चयनात्मक और अपुष्ट रिपोर्टिंग' जांच में बाधा बन सकती है. AAIB के महानिदेशक जीवीजी युगंधर ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस बार-बार चुनिंदा और अप्रमाणिक रिपोर्टिंग के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जब जांच अभी जारी है, ऐसे समय में ये कदम पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना हैं. AAIB ने सभी मीडिया संस्थानों से अनुरोध किया है कि वे अंतिम रिपोर्ट के आने तक किसी भी प्रकार की भ्रामक रिपोर्टिंग से बचें.

अब तक की सबसे बड़ी विमान दुर्घटनाओं में एक

12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का Boeing 787-8 विमान उड़ान भरते ही कुछ सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस भीषण हादसे में 260 लोगों की जान चली गई, जो भारतीय विमानन इतिहास की सबसे भयावह घटनाओं में से एक मानी जा रही है.

calender
20 July 2025, 06:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag