score Card

Axiom Mission 4: 25 जून को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे शुभांशु शुक्ला, रिसर्च कर रचेंगे नया इतिहास

भारत की अंतरिक्ष यात्रा एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है. नासा और स्पेसएक्स के बहुप्रतीक्षित एक्सिओम मिशन 4 की लॉन्चिंग की नई तारीख 25 जून 2025 तय की गई है. इस मिशन में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मिशन पायलट के तौर पर शामिल होंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारतीय अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए एक बार फिर से उम्मीद की किरण जगी है. नासा और स्पेसएक्स के बहुप्रतीक्षित एक्सिओम मिशन 4 की लॉन्चिंग अब 25 जून 2025 को तय की गई है. इस ऐतिहासिक मिशन में भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बतौर मिशन पायलट शामिल होंगे, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होंगे. राकेश शर्मा के बाद वह दूसरे भारतीय होंगे जो अंतरिक्ष की यात्रा करने जा रहे हैं.

इस मिशन को पहले कई बार तकनीकी खामियों और खराब मौसम के चलते स्थगित किया गया था, लेकिन अब बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे, यह मिशन फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर लॉन्च किया जाएगा. यह मिशन भारत, हंगरी और पोलैंड के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, जिसे अंतरिक्ष में वापसी के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है.

भारत के लिए गर्व का मौका

नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स मिलकर इस चौथे निजी अंतरिक्ष मिशन को अंजाम देने जा रहे हैं. मिशन का नेतृत्व अंतरिक्ष जगत की अनुभवी कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जबकि शुभांशु शुक्ला इसमें पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. टीम में हंगरी के टिबोर कापू और पोलैंड के स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ के रूप में शामिल हैं. यह मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रहकर विज्ञान से जुड़े अहम रिसर्च के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

कितनी बार टल चुका है लॉन्च?

इस मिशन की लॉन्चिंग को कई बार स्थगित किया जा चुका है. शुरुआत में इसकी लॉन्च डेट 29 मई तय की गई थी, लेकिन इसके बाद इसे 8 जून, 10 जून और फिर 11 जून तक टालना पड़ा. दरअसल, फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में लिक्विड लीकेज पाया गया था और साथ ही खराब मौसम भी बाधा बना. इसके अलावा नासा को ISS के पुराने रूसी मॉड्यूल में भी लीकेज का पता चला, जिससे स्थिति और जटिल हो गई.

19 जून और 22 जून को भी इसे दोबारा लॉन्च करने की योजना बनी, लेकिन रूसी मॉड्यूल की मरम्मत के बाद अतिरिक्त जांच की आवश्यकता के चलते मिशन फिर टल गया. अब मिशन की नई लॉन्च तिथि 25 जून है, और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फाल्कन-9 रॉकेट के ज़रिए अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरेगा. भारतीय समयानुसार डॉकिंग 26 जून को शाम 4:30 बजे होगी.

भारत ने किए 550 करोड़ रुपये खर्च

शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा भारत के लिए एक बड़ा निवेश भी है. इस मिशन में भारत ने करीब 550 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में लगभग 14 दिन तक रहकर ये अंतरिक्ष यात्री वैज्ञानिक प्रयोगों और शोध गतिविधियों में भाग लेंगे.

भारत की अंतरिक्ष यात्रा में नया अध्याय

1984 में राकेश शर्मा ने जब "सारे जहां से अच्छा" कहकर अंतरिक्ष से भारत को सलाम किया था, तब से अब तक भारत ने लंबा सफर तय किया है. शुभांशु शुक्ला की यह उड़ान न केवल देश के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की तकनीकी क्षमताओं और निजी अंतरिक्ष साझेदारियों को भी मज़बूती प्रदान करेगी.

calender
24 June 2025, 09:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag