score Card

'ये कायर, बुजदिल और नपुंसक लोग...', ऑपरेशन सिंदूर के बाद बाबा रामदेव ने पाकिस्तान के लिए कहे तीखे बोल

Baba Ramdev on Operation Sindoor: भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में किए गए सैन्य हमलों के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान को कायर और नपुंसक करार देते हुए कहा कि उन्हें सबस सिखाने के लिए पैरा मिलिट्री की बहनें ही काफी हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Baba Ramdev on Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POJK में किए गए सटीक और सीमित सैन्य ऑपरेशन ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई है. इस अभियान के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने इंडिया डेली से खास बातचीत में पाकिस्तान को जमकर आड़े हाथों लिया और उसे 'कायर, नपुंसक और गीदड़' करार दिया.

बाबा रामदेव ने पाकिस्तान की सेना, नेताओं और वहां के हालात पर तीखे शब्दों में हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब भारत की पैरा मिलिट्री की बहनें ही पाकिस्तान जैसे मुल्क को सबक सिखाने के लिए काफी हैं. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान जल्द ही गंभीर राजनीतिक संकट का सामना करेगा और वहां तख्तापलट तय है.

बाबा रामदेव का पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

बाबा रामदेव ने कहा, "ये तो कायर, कमजोर, बुझदिल और नपुंसक लोग हैं. ये गीदड़ भभकी देते हैं और बंकरों में जाकर छुप जाते हैं. इनकी सेना के अधिकारियों और नेताओं ने अपने बच्चों को पहले ही पाकिस्तान से बाहर भेज रखा है." उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के अधिकांश प्रभावशाली परिवारों ने ब्रिटेन, दुबई और तुर्की जैसे देशों में अपने सुरक्षित ठिकाने बना लिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन जाहिलों को बुलाकर सबक सिखाने की जरूरत है, ताकि यह समझ सकें कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा.

पाकिस्तान की सड़कों पर लहरा सकता है तिरंगा

बाबा रामदेव ने भारत की तरक्की और वैश्विक स्थिति की तुलना करते हुए कहा, "मैं कह रहा था कि पाकिस्तान की सड़कों पर और संसद पर अब तिरंगा लहरा सकता है. इसमें कोई सच नहीं. लेकिन आप सोचो तो सही, कहां भारत और कहां पाकिस्तान. पूरी दुनिया में हमारे साइंटिस्ट और इंजीनियर टॉप पर हैं. भारत में आज टाटा है, बिड़ला है, अंबानी है, पतंजली है. अलग-अलग क्षेत्रों में भारत ने बहुत तरक्की की है."

पाकिस्तान में तख्तापलट की चेतावनी

बाबा रामदेव ने पाकिस्तान की बिगड़ती राजनीतिक स्थिति पर कहा कि वहां की जनता अब जाग चुकी है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तानियों को अब समझ में आ गया है. बहुत ही जल्द वहां तख्तापलट होने वाला है और वहां के लोग जल्द ही इमरान खान को जेल से रिहा करा लेंगे."

ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हमला

बता दें कि बुधवार तड़के भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इनमें से 4 ठिकाने पाकिस्तान में और 5 POJK में स्थित थे. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह मापी-तुली, सीमित, जिम्मेदार और आतंक के खिलाफ थी.

सरकारी बयान के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य आतंकी ढांचे को नष्ट करना और भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे आतंकियों को निष्क्रिय करना था. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस कार्रवाई में महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिकों की मौत का दावा किया है, हालांकि भारत ने किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाने की बात स्पष्ट की है.

calender
07 May 2025, 06:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag