score Card

राहुल बनाम चुनाव आयोग की जंग, बेंगलुरु सेंट्रल से उठी लोकतंत्र की लड़ाई

 Rahul vs Election Commission: राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल सीट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बीजेपी सांसद पीसी मोहन की जीत को लेकर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया है। अब चुनाव आयोग और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होती नजर आ रही है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

National News:  राहुल गांधी ने दावा किया कि बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर कांग्रेस से वोट चुराए गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत नकली वोटों की वजह से हुई। उनके मुताबिक वोटिंग में गड़बड़ी हुई और चुनाव आयोग ने आंखें मूंद लीं। राहुल बोले कि कांग्रेस सिर्फ 2.58% वोट से पीछे रही, वो भी डुप्लीकेट वोटों की वजह से। इस बयान ने राजनीतिक तूफ़ान ला दिया है।

राहुल के इल्ज़ाम पर चुनाव आयोग ने फौरन प्रतिक्रिया दी। आयोग ने कहा कि अगर ऐसे आरोप हैं तो उन्हें शपथपत्र के रूप में पेश किया जाए। राहुल गांधी ने इस पर कहा, “जो मैं जनता से कहता हूं, वही मेरा वचन है। उसे ही मेरी क़सम मानिए।” अब मामला चुनाव आयोग बनाम विपक्ष जैसा बन गया है। आने वाले वक्त में ये मसला और गरमा सकता है।

बार-बार जीतते आए हैं मोहन

पीसी मोहन इस सीट से चौथी बार सांसद बने हैं। 2008 में सीट बनने के बाद से वो यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 2009 को छोड़कर हर बार बड़ी जीत दर्ज की है। 2024 में भी उन्होंने कांग्रेस के मंसूर अली खान को हराया। उनके पक्ष में हमेशा से ओबीसी वोट बैंक मज़बूत रहा है। बीजेपी के लिए यह सीट बहुत अहम मानी जाती है।

पीसी मोहन की सियासी पृष्ठभूमि

62 वर्षीय पीसी मोहन बेंगलुरु के ही मूल निवासी हैं। वह बीजेपी के ओबीसी सेल के बड़े नेता माने जाते हैं। दो बार विधानसभा और चार बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। चिकपेट से वह विधायक रह चुके हैं। बेंगलुरु में मेट्रो के विस्तार का श्रेय उन्हें दिया जाता है। उन्हें जमीनी नेता के तौर पर जाना जाता है।

‘वोट चोरी’ बना चुनावी मुद्दा

राहुल गांधी ने सिर्फ एक सीट नहीं, बल्कि पूरे चुनाव पर सवाल उठाए हैं। बेंगलुरु सेंट्रल को उन्होंने मिसाल के तौर पर सामने रखा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में ऐसी गड़बड़ियां हुईं। कांग्रेस इन सबका डेटा इकट्ठा कर रही है। पार्टी जल्द इस मुद्दे को कोर्ट तक ले जा सकती है। चुनावी ईमानदारी पर अब बहस फिर से शुरू हो गई है।

कर्नाटक में बढ़ेगा सियासी तनाव

कर्नाटक की राजनीति में यह मामला और गर्मी लाएगा। कांग्रेस यहां पहले से ही एक्टिव है। अब राहुल के बयान के बाद बीजेपी पर हमले और तेज होंगे। पीसी मोहन को भी अब सफाई देनी पड़ सकती है। राज्य में आगामी उपचुनावों और निकाय चुनावों में यह मसला बड़ा मुद्दा बन सकता है।

राहुल बनाम सिस्टम की टक्कर

राहुल गांधी ने अब सीधा सिस्टम को चुनौती दी है। उनका कहना है कि लोकतंत्र में अगर वोट की चोरी होगी, तो फिर भरोसा कैसे बचेगा। उन्होंने लोगों से भी कहा कि सच बोलने से डरना नहीं चाहिए। यह लड़ाई अब सिर्फ एक सीट की नहीं, बल्कि देश के चुनावी सिस्टम की साख की बन चुकी है।

calender
07 August 2025, 06:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag