score Card

साड़ी ने खोली जेडीएस सांसद की सच्चाई, जानें प्रज्वल रेवन्ना कैसे पहुंचे सलाखों के पीछे?

फार्महाउस में मिली एक साड़ी ने इस मामले में निर्णायक सबूत के रूप में काम किया. यह साड़ी इसलिए अहम थी, क्योंकि इस पर पाए गए दाग प्रज्वल रेवन्ना के डीएनए से पूरी तरह मेल खाते थे, जिससे साबित हुआ कि वही इस अपराध का आरोपी था.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Praval Revanna Rape Case: चार साल बाद निलंबित जद (एस) नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पिछले सप्ताह विशेष अदालत ने जीवनभर कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही अदालत ने उन पर 11.50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया, जिसमें से 11.25 लाख रुपये पीड़िता को देने का आदेश दिया गया. पीड़िता आरोपित के परिवार की घरेलू सहायिका है. अदालत ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत रेवन्ना को दंडित किया और उसे जुर्माने के साथ सजा दी.

साड़ी और फोरेंसिक सबूत

इस मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब एक साड़ी ने बलात्कार के मामले को पूरी तरह से बदल दिया. घटना के एक सप्ताह बाद ही रेवन्ना के फार्महाउस की अटारी में रखी साड़ी, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इस केस का निर्णायक सबूत साबित हुई. यह साड़ी फोरेंसिक साक्ष्य का अहम हिस्सा बन गई और रेवन्ना को दोषी ठहराने में बड़ी भूमिका निभाई.

प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप 

पुलिस और जांचकर्ताओं के लिए साड़ी एक महत्वपूर्ण साक्ष्य बनी, जिसने यह साबित किया कि प्रज्वल रेवन्ना ही दोषी था. जांच में पाया गया कि पीड़िता की साड़ी पर पाए गए वीर्य के डीएनए नमूने प्रज्वल रेवन्ना के डीएनए से मेल खाते थे. अधिकारियों का कहना है कि बलात्कार के बाद रेवन्ना ने पीड़िता की साड़ी को अपने फार्महाउस की अटारी में छिपा दिया था. प्रज्वल ने यह सोचा था कि यह साड़ी कभी नहीं मिलेगी और किसी को इसकी भनक नहीं लगेगी, लेकिन यह उसकी बड़ी भूल साबित हुई.

 पुलिस जांच

मामले की जांच के दौरान जब पुलिस ने पीड़िता से पूछा कि उसने हमले के समय क्या पहना था, तो उसने बताया कि रेवन्ना ने उसकी साड़ी कभी वापस नहीं की और वह फार्महाउस में हो सकती है. इसके बाद पुलिस ने फार्महाउस की अटारी में छापा मारा और वहां से साड़ी बरामद की. साड़ी को फोरेंसिक जांच में भेजे जाने के बाद, उसमें वीर्य की पुष्टि हुई और डीएनए जांच से यह भी साबित हो गया कि वीर्य प्रज्वल रेवन्ना का था.

साड़ी और DNA सबूत

साड़ी पर पाए गए डीएनए सबूत ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दोषी होने के मामले को निर्णायक रूप से मजबूत किया. पुलिस और जांचकर्ताओं के मुताबिक, पीड़िता के बयान के साथ-साथ साड़ी भी इस मामले को सिद्ध करने में अहम साबित हुई. साड़ी पर मौजूद डीएनए साक्ष्य, प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ मामले की पुष्टि करने के सबसे महत्वपूर्ण सबूतों में से एक साबित हुआ.

calender
07 August 2025, 06:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag