score Card

फर्जी भारतीय पासपोर्ट के साथ दुबई जा रहा था बांग्लादेशी नागरिक, Kolkata Airport से हुआ गिरफ्तार

कोलकाता हवाई अड्डे पर एक बांग्लादेशी नागरिक को तब गिरफ्तार किया गया जब वह भारतीय पासपोर्ट के दुबई स्थित जर्मनी जा रहा था. व्यक्ति ने वीज़ा समाप्त होने के बाद भारत में अवैध रूप से बंधक आवेदकों से पासपोर्ट होना तय किया था. जांच में पता चला कि यह अपराधी एक बड़े पासपोर्ट पासपोर्ट से जुड़ा हुआ है, जिसमें सैकड़ों बांग्लादेशियों को फर्जी भारतीय दस्तावेज में शामिल किया गया था.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

 Kolkata Airport : कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया जब वह भारतीय पासपोर्ट के जरिए दुबई होते हुए जर्मनी जाने की योजना बना रहा था. उसकी असली पहचान बिभास रॉय के रूप में हुई जो चिटगांव, बांग्लादेश का निवासी है. बता दें कि वह वीजी की अवधि समाप्त होने के बाद वह भारत में अवैध रूप से रह रहा था इसके साथ ही उसने सूमिक बडुआ नाम से भारतीय पासपोर्ट बना लिया था.

इमिग्रेशन जांच में खुलासा
दरअसल, जब वह दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए इमिग्रेशन जांच से गुजर रहा था, तो अधिकारियों को उस पर शक हुआ. जांच में उसके बैग से एक समाप्त हो चुका बांग्लादेशी पासपोर्ट मिला, जिससे उसकी असली नागरिकता का खुलासा हुआ. इसके बाद इमिग्रेशन विभाग ने तुरंत हवाई अड्डा पुलिस को सूचना दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पासपोर्ट रैकेट से संबंध

बता दें कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राज्य पुलिस मिलकर एक बड़े पासपोर्ट रैकेट की जांच कर रहे हैं. इस रैकेट के ज़रिए सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारतीय नागरिकता दस्तावेज़ दिलवाए गए.

मुख्य साजिशकर्ता की पहचान और गिरफ्तारी
वहीं, इस मामले के मुख्य आरोपी आज़ाद मुल्लिक उर्फ़ अहमद हुसैन आज़ाद को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था. उसने 2019 में भारत में प्रवेश किया और फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज़ बनवाकर खुद और लगभग 200 बांग्लादेशियों के लिए भारतीय पासपोर्ट बनवाए. इन पासपोर्ट का उपयोग कर वे विदेशी यात्राएं कर सके.

जांच में सामने आई बड़ी साजिश
ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि आज़ाद के पास से 20,000 से अधिक दस्तावेज़ और पाकिस्तानी नागरिकों से संदिग्ध व्हाट्सएप चैट मिले हैं. एजेंसी ने कोर्ट में बताया कि आज़ाद एक पाकिस्तानी जासूस या आतंकवादी भी हो सकता है.

calender
08 August 2025, 11:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag