पिता की आपत्ति के बावजूद BBC ने रिलीज की सिद्धू मूसेवाला पर डॉक्यूमेंट्री, कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री ‘द किलिंग कॉल’ को लेकर विवाद गहरा गया है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कोर्ट में इसकी रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने फिलहाल कोई रोक नहीं लगाई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आधारित BBC की डॉक्यूमेंट्री ‘द किलिंग कॉल’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई थी और इसकी रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की थी. हालांकि, अदालत ने इस मांग को अस्वीकार कर दिया और BBC ने इसे 11 जून को, मूसेवाला के जन्मदिन पर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया.

बलकौर सिंह ने मंसा कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए आरोप लगाया कि इस डॉक्यूमेंट्री से न सिर्फ परिवार की निजता का उल्लंघन हुआ है, बल्कि चल रही आपराधिक जांच पर भी असर पड़ सकता है. बावजूद इसके, कोर्ट ने डॉक्यूमेंट्री पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया और अगली सुनवाई 12 जून तय की गई है.

कोर्ट ने नहीं दी अंतरिम राहत

मंसा के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) राजिंदर सिंह नागपाल ने बलकौर सिंह द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि डॉक्यूमेंट्री की रिलीज पर तुरंत कोई रोक नहीं लगाई जाएगी. अब इस मामले में विस्तृत सुनवाई 12 जून को होगी. बलकौर सिंह ने BBC के अलावा दो अन्य लोगों—इशलीन कौर और अंकुर जैन—को भी पक्षकार बनाया है.

बिना सहमति इस्तेमाल की गई- बलकौर सिंह

बलकौर सिंह ने आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला के नाम, छवि और जीवन से जुड़े तथ्यों को परिवार की अनुमति के बिना दिखाया गया है. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस को भी इसकी शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि डॉक्यूमेंट्री में बेटे की विरासत को गलत ढंग से पेश करने की कोशिश की गई है.

विवादों के बीच यूट्यूब पर हुई रिलीज

मूल रूप से इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग मुंबई में 11 जून को होनी थी, लेकिन विवादों और कानूनी अड़चनों के चलते BBC ने इसे सीधे यूट्यूब पर जारी कर दिया. डॉक्यूमेंट्री दो हिस्सों में है और इसका नाम ‘The Killing Call’ रखा गया है.

क्या है BBC की डॉक्यूमेंट्री में?

इस डॉक्यूमेंट्री में मूसेवाला के जीवन, उनके करियर, विवादों और उनकी हत्या की घटनाओं को दिखाया गया है. BBC के अनुसार, “यह कहानी हमें पंजाब के गांवों से लेकर कनाडा के गैंगस्टर तक, और भारत की राजनीति से लेकर संगठित अपराध की दुनिया तक ले जाती है.” डॉक्यूमेंट्री में गोल्डी बरार का ऑडियो इंटरव्यू भी शामिल है, जिसने हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

हत्या का पूरा मामला

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मंसा, पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त वे बिना पुलिस सुरक्षा के यात्रा कर रहे थे और हमलावरों ने उन पर 30 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं. मूसेवाला की हत्या से देश और विदेशों में बसे पंजाबी समुदाय में गहरा शोक फैला था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बरार ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी. NIA ने उसे "व्यक्तिगत आतंकवादी" घोषित किया है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

calender
11 June 2025, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag