score Card

महिला सरपंच को बीडीओ ने लगाया फोन, बोला-रात को मिलने आई, पीड़िता ने कहा-कार्यालय बुलाकर..

कुछ समय पहले उन्होंने अधिकारी को एक लाख रुपए भी दिए थे, जबकि डीसी कोर्ट ने मामला सुलझा लिया था। अब अधिकारी उस पर एक लाख रुपए देने और पत्नी से अकेले में मिलने का दबाव बना रहा था। अधिकारी ने पहले भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी करेंगी। महिला सरपंच ने आरोप लगाया कि अधिकारी शराब के नशे में था।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि बीडीओ अधिकारी का महिला सरपंच के साथ संबंध था और वह उसे रात में मिलने के लिए बुलाता था। सरपंच ने मामले की शिकायत डीसी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की है। शिकायत में सरपंच ने कहा कि अधिकारी ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। अधिकारी ने उसके खिलाफ मामला बंद करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।

पति को देखकर अधिकारी हुआ नाराज

शाहबाद गांव की सरपंच ने बताया कि शाहबाद के एक अधिकारी ने गांव में पेड़ काटने के मामले में उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया था। वह अपने पति के साथ करीब दो बजे अधिकारी के कार्यालय पहुंचीं। सरपंच ने आरोप लगाया कि उसे उसके पति के साथ देखकर अधिकारी नाराज हो गया और उसके पति को बाहर भेजने की धमकी दी। जब सरपंच पति को बाहर जाने से मना किया तो अधिकारी ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो अधिकारी ने स्टाफ को बुला लिया और उसके पति को जबरदस्ती बाहर भेजने की धमकी दी। जब वह बाहर नहीं आया तो अधिकारी ने उसकी पिटाई कर दी। कार्यालय से बाहर आने के बाद सरपंच ने अन्य सरपंचों को मौके पर बुलाया।

अकेले में मिलने के लिए कई बार बुलाता था अधिकारी 

सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि अधिकारी कई बार उसकी पत्नी को अकेले में मिलने के लिए बुलाता था। सोमवार को अधिकारी के कार्यालय में घटी घटना के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें यह बात बताई। अधिकारी ने अपनी पत्नी को रात में कुरुक्षेत्र आकर उससे मिलने की धमकी दी थी। सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि अधिकारी पेड़ कटाई का मामला रोकने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर रहा था।

calender
05 March 2025, 12:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag