score Card

पंजाब में नौकरी की सौगात! CM भगवंत मान 704 युवाओं को बाटेंगे नियुक्ति पत्र

पंजाब सरकार के 'मिशन रोजगार' के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 704 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित होगा, जिसमें सेहत विभाग, कॉरपोरेशन और उच्च शिक्षा विभाग के नए भर्ती किए गए कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह और हरजोत बैंस भी उपस्थित रहेंगे.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पंजाब सरकार के ‘मिशन रोजगार’ के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान एक और बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. सरकार युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को लगातार पूरा कर रही है और इसी कड़ी में आज 704 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम में सेहत विभाग, कॉरपोरेशन और हायर एजुकेशन विभाग के नए भर्ती किए गए कर्मचारियों को उनकी सरकारी नौकरियों का औपचारिक पत्र सौंपा जाएगा.  

इस खास मौके पर पंजाब सरकार के दो कैबिनेट मंत्री—डॉ. बलबीर सिंह और हरजोत बैंस भी मौजूद रहेंगे. अब तक राज्य सरकार 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दे चुकी है, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर खुल रहे हैं.  

चंडीगढ़ में होगा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह  

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में आयोजित होगा, जहां 704 युवाओं को उनकी नई सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. इसमें सेहत विभाग, कॉरपोरेशन और उच्च शिक्षा विभाग के तहत नियुक्त उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. सरकार का यह कदम राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है. इससे पहले भी पंजाब सरकार ने कई भर्ती अभियानों के तहत युवाओं को नौकरी देने की पहल की है.  

अब तक 51,000 युवाओं को मिल चुकी सरकारी नौकरी  

पंजाब सरकार का दावा है कि अब तक 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया जा चुका है. ‘मिशन रोजगार’ के तहत विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियां की जा रही हैं, जिससे पंजाब के बेरोजगार युवाओं को लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि उनकी सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. "हमारी सरकार का उद्देश्य युवाओं को नौकरी देकर उन्हें राज्य की तरक्की में भागीदार बनाना है," उन्होंने कहा.  

पंजाब सरकार का रोजगार पर फोकस  

सरकार के इस कदम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग सरकार की इस पहल की सराहना कर रहे हैं.  विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार की इस नीति से न केवल बेरोजगारी दर में कमी आएगी, बल्कि युवाओं को सरकारी सेवाओं से जोड़कर राज्य के विकास को भी गति मिलेगी. 

calender
05 March 2025, 11:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag