हनुमान मंदिर में फेंका गया था गोमांस, धुबरी में सांप्रदायिक तनाव...असम सीएम सरमा ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के दिए आदेश

असम के धुबरी जिले में हनुमान मंदिर के पास कथित गोमांस मिलने से सांप्रदायिक तनाव फैल गया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने देखते ही गोली मारने के आदेश दिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए RAF और CRPF की तैनाती की गई, और बीफ माफिया पर साजिश के आरोप लगाए गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

असम के धुबरी जिले में हाल ही में एक हनुमान मंदिर के पास कथित तौर पर गोमांस मिलने की घटना ने शहर में सांप्रदायिक तनाव को जन्म दे दिया है. यह घटना ईद-उल-अजहा के एक दिन बाद सामने आई, जब मंदिर परिसर में मवेशी का सिर मिला. इससे इलाके में भारी तनाव फैल गया और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगी.

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए घोषणा की कि धुबरी में रात के समय देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी हाल में धार्मिक स्थलों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने स्पष्ट किया, “अगर कोई पत्थर फेंकता है और पुलिस को उनके इरादों पर संदेह होता है, तो वे गोली चला सकते हैं.”

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल तैनात

धुबरी में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है. क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है ताकि भीड़ एकत्र न हो और स्थिति और न बिगड़े. प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.

मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया पर संदेश

मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, “धुबरी के मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जाए.” उन्होंने कहा कि मंदिर में गोमांस फेंकना एक गहरी साजिश का हिस्सा है और सरकार दोषियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी.

शहर में विरोध प्रदर्शन और हिंसा की आशंका

धुबरी में दो अलग-अलग स्थानों पर मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. कई जगहों पर भीड़ ने ई-रिक्शा चालकों और सड़क किनारे दुकानदारों पर हमला किया. इसके चलते शहर में तनाव और अधिक बढ़ गया. सोमवार को विरोध प्रदर्शनों की भी खबरें सामने आईं.

बीफ माफिया और कट्टरपंथी तत्वों पर आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि धुबरी में एक नया बीफ माफिया सक्रिय हो गया है, जिसने ईद से ठीक पहले बड़ी संख्या में मवेशियों की खरीद की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ कट्टरपंथी तत्व बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक गतिविधियों से प्रेरित होकर असम में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

धार्मिक विभाजन की साजिश

सरमा ने चिंता जताई कि कुछ लोग जानबूझकर मवेशियों को धार्मिक संघर्ष का माध्यम बना रहे हैं. उन्होंने कहा, “कुछ लोग सोचते हैं कि अगर वे एक खास मंदिर में बार-बार मवेशियों का मांस रखेंगे, तो हिंदू समुदाय के लोग उस क्षेत्र को छोड़ देंगे. यह एक सोची-समझी साजिश है.”

सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार राज्य में शांति बनाए रखने, दोषियों को गिरफ्तार करने और सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.

calender
13 June 2025, 08:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag