पत्नी का चल रहा था अफेयर, प्रेमी संग मिलकर करवाया पति का मर्डर... फिर किया रोने का ड्रामा

पंजाब के अबोहर में कुलदीप सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है, जिसमें पत्नी शिमला रानी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

पंजाब के अबोहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जम्मू बस्ती निवासी कुलदीप सिंह (35) की लाश शुक्रवार सुबह गुरु कृपा आश्रम के सामने छप्पड़ के पास मिली. प्रारंभिक तौर पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो चौंकाने वाली साजिश का पर्दाफाश हुआ.

जांच में खुलासा हुआ कि कुलदीप की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी शिमला रानी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर की. पति की मौत पर रो-रोकर दिखावे का मातम मनाने वाली पत्नी ही असल में इस खौफनाक वारदात की मास्टरमाइंड निकली.

प्रेमी से संबंध छिपाने के लिए रची साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि शिमला रानी का राम कुमार नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध था. ये अवैध रिश्ता कुलदीप की जान पर भारी पड़ गया. शिमला ने अपने प्रेमी राम कुमार और उसके साथी रिंकू के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया.

मौत से पहले कुलदीप को आया था एक कॉल

परिजनों ने बताया कि कुलदीप सिंह लकड़ी ढुलाई का काम करता था. गुरुवार रात करीब 9 बजे उसे किसी का फोन आया, जिसके बाद उसने ये कहकर घर छोड़ा कि वो थोड़ी देर में वापस लौट आएगा. लेकिन वो रातभर नहीं लौटा. शुक्रवार सुबह उसकी लाश छप्पड़ के किनारे पड़ी मिली. उसके नाक से खून बह रहा था और शरीर पर चोटों के स्पष्ट निशान थे. इससे साफ हो गया कि कुलदीप की निर्मम हत्या की गई है.

आरोपी पत्नी ने किया विलाप का नाटक

जब शव मिला और पुलिस मौके पर पहुंची, तो सबसे ज्यादा विलाप करने वाली खुद उसकी पत्नी शिमला रानी थी. वो लोगों के सामने जोर-जोर से रो रही थी ताकि किसी को उस पर शक ना हो. लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की तो सच्चाई सामने आ गई.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मृतक के परिवार के बयानों और जांच में मिले सबूतों के आधार पर शिमला रानी, राम कुमार और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों से पूछताछ जारी है और जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. मृतक कुलदीप सिंह अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जो अब मां की इस क्रूरता से अनजान हैं.

calender
13 June 2025, 07:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag