score Card

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा अपडेट, अब 28 फरवरी तक बंद रहेगा संगम रेलवे स्टेशन

प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सके. प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से पार्किंग और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के चलते संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी 2025 तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि यदि भीड़ का दबाव बढ़ता है तो स्टेशन को बंद रखने की अवधि बढ़ाई जा सकती है. डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखकर इस फैसले को लागू करने की जानकारी दी है.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाया है. डीएम ने पत्र में लिखा है - महाकुंभ में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों का आगमन हो रहा है, ऐसे में उनके सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवागमन हेतु 17 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक दारागंज से रेल यात्रियों का आवागमन बंद किया जाना आवश्यक है.

महाकुंभ में श्रद्धालुओं का अपार सैलाब

महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, खासकर महाशिवरात्रि के पहले. इस दौरान संगम क्षेत्र और आसपास के इलाके में विशेष रूप से ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. शहर के अंदर और बाहर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं. रविवार को छुट्टी के कारण प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम देखा गया था, लेकिन प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं.

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा

प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, जो महाकुंभ मेले के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशन है, वहां पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. स्टेशन पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. प्रशासन ने मेला क्षेत्र के सबसे करीब इस रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया है ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन सुरक्षित और व्यवस्थित रहे.

यातायात व्यवस्था पर पूरी नजर

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान यातायात व्यवस्था पर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. रविवार की सुबह 8 बजे के करीब शहर के दो प्रमुख चौराहों- लेप्रोसी तिराहा और फाफामऊ तिराहा पर ट्रैफिक जाम देखा गया था. हालांकि, मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे सहित रीवा, जौनपुर, लखनऊ, वाराणसी, और कौशांबी से आने-जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है.

सीएम योगी की श्रद्धालुओं से अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सड़कों पर ना पार्क करें. उन्होंने कहा कि कृपया निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों का उपयोग करें और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करें. यह सभी श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक रूप से समृद्ध और स्वच्छ अनुभव सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है.

calender
17 February 2025, 11:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag