score Card

Weather Update: बिहार में मौसम का मिजाज बदला, आंधी-तूफान और बारिश की दस्तक, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

Weather Update: बिहार में मौसम फिर बिगड़ने वाला है! कहीं तेज गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया है तो कहीं आंधी-तूफान और बारिश ने मुसीबत बढ़ा दी है. 8 जिलों में खतरे का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है और मौसम विभाग ने दी है बड़ी चेतावनी. जानिए किस जिले में कैसा रहेगा मौसम और कहां पड़ेगी सबसे ज्यादा मार — पूरी खबर पढ़े

Aprajita
Edited By: Aprajita

Weather Update: बिहार में मौसम इन दिनों पूरी तरह करवट ले चुका है. एक तरफ तेज गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई जिलों में बारिश और आंधी ने हालात बदल दिए हैं. रविवार को पूरे प्रदेश में पुरवा हवा चलने से गर्मी और भी ज्यादा चुभन वाली हो गई.

7 मई तक मौसम रहेगा बेहाल, कई जगहों पर बारिश के साथ तूफान की आशंका

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन और भारी रह सकते हैं. बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में एक चक्रवातीय सिस्टम बना है, जिसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ रहा है. 7 मई तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी, बिजली और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

इन 8 जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों के लिए खास चेतावनी जारी की है. ये जिले हैं – सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और खगड़िया. इन इलाकों में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही वज्रपात और मेघ गर्जना का भी खतरा है. इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

कई जिलों में हुई बारिश, रामनगर में सबसे ज्यादा

बीते 24 घंटे में कई इलाकों में हल्की से लेकर तेज बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश पश्चिम चंपारण के रामनगर में हुई, जहां 65 मिलीमीटर पानी बरसा. इसके अलावा चनपटिया, कटिहार के बरारी, बगहा, गया के इमामगंज, समस्तीपुर के मोहनपुर और अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश देखने को मिली.

गर्मी का असर बरकरार, डेहरी सबसे गर्म

हालांकि बारिश ने कुछ हद तक राहत दी है, फिर भी गर्मी का असर पूरी तरह कम नहीं हुआ है. पटना का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डेहरी इस समय सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में भी तापमान 33 से 36 डिग्री के बीच रहा.

क्या करें, क्या न करें? मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें. खासकर तूफान और बिजली गिरने की आशंका वाले जिलों में सतर्कता बरतें. खुले में खड़े न हों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें. मौसम से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखें और अलर्ट मिलने पर तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.

calender
05 May 2025, 08:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag