Bihar News: बिहार में बढ़ रहे 'पकड़ौआ विवाह' के मामले?
हर मां-बाप का सपना होता है की उनके बच्चों की शादी किसी अच्छे घर में हो. होने वाली बहु और दामाद दोनों पढ़े लिखे और समझदार हों, इसलिए शादी-ब्याह के दौरान दोनों पक्ष हर कदम फूंक-फूंक कर उठाते हैं.
हर मां-बाप का सपना होता है की उनके बच्चों की शादी किसी अच्छे घर में हो. होने वाली बहु और दामाद दोनों पढ़े लिखे और समझदार हों, इसलिए शादी-ब्याह के दौरान दोनों पक्ष हर कदम फूंक-फूंक कर उठाते हैं. अब तो खुद लड़का-लड़की भी शादी से पहले एक-दूसरे के बारे में सब कुछ जानने के बाद ही अपनी रजामंदी देते हैं. वैसे भी शादी को लेकर कहा गया है कि ये ऐसा लड्डू है जो खाए वो भी पछताए और जो न खाए वो भी पछताए. लेकिन सोचिये आप अपने घर के बाहर खड़े हैं और उसी वक्त कुछ लोग आपके पास आयें और आपको उठाकर ले जाए और जबरन किसी अंजान लड़की से आपकी शादी करा दें, तो आप क्या करेंगे.


