तेज प्रताप यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

बिहार की नीतीश कुमार की सरकार में कैबिनेट मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें अस्पलात में भर्ती कराया गया है. वहां डॉक्टर की टीम ने उनका चेकअप किया है. फिलहाल वे करीब आधे घंटे से अस्पताल में ही हैं. फिलहाल तेजप्रताप यादव ICU में है. उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें डॉक्टर उनसे बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं.

जानकारी के मुताबिक पर्यावरण वन और जलवायू परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव के सीने में तेज दर्द उठने की शिकायत की थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. हालांकि इस मामले में राजद या लालू परिवार की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने सामने नहीं आई है. हालांकि तेज प्रताप का एक वीडियो सामने आय़ा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag