दूसरी शादी से बौखलाया पति बना खूनी पिता! 18 महीने के बच्चे की कर दी हत्या

बिहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक पति ने पत्नी का गुस्सा अपने बेटे को जान से मारकर निकाला. उसने अपने देश साल के बेटे को डुबोकर हत्या कर दी.

Sonee Srivastav

बिहार: बिहार के दरभंगा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी की दूसरी शादी से गुस्से में आए एक पिता ने अपने ही डेढ़ साल के छोटे बेटे की जान ले ली. आरोपी ने मासूम को पानी से भरे गड्ढे में डुबोकर हत्या कर दी. यह वारदात भालपट्टी थाना क्षेत्र के फजिला गांव में हुई. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से पूरे गांव में सदमा फैल गया है.

4 साल पहले हुई थी शादी 

आरोपी चंदन सहनी की शादी गांव की ही चांदनी कुमारी से करीब चार साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी रोजगार की तलाश में हिमाचल प्रदेश चले गए. वहां वे मजदूरी का काम करने लगे. इस दौरान उनके यहां पहले एक बेटी और फिर एक बेटा पैदा हुआ. परिवार खुशी-खुशी जीवन बिता रहा था, लेकिन जल्द ही सब कुछ बदल गया.

पत्नी का अफेयर और दूसरी शादी

समय के साथ चांदनी का हिमाचल में काम करने के दौरान किसी दूसरे व्यक्ति से संबंध हो गया. वह अपने पति चंदन को छोड़कर उस व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली. इस धोखे से आहत चंदन अपने दोनों बच्चों को लेकर गांव लौट आया. उसने बच्चों को अपने माता-पिता के पास छोड़ दिया. पत्नी के जाने से चंदन मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था. वह गुस्से और तनाव में जी रहा था. 

क्रूर वारदात का दिन

हाल ही में गांव लौटने के बाद चंदन का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. सोमवार की रात उसने अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में उठाया और कहा कि उसे घुमाने ले जा रहा है. घर से कुछ दूर बुलडोजर से खोदे गए एक बड़े गड्ढे में पानी भरा था. चंदन ने मासूम को उस पानी में डुबो दिया और जान जाने तक उसे बाहर नहीं निकाला. हत्या के बाद शव को वहीं छोड़कर वह घर वापस आ गया.
 
घरवालों को जब बच्चे के गायब होने का पता चला तो तलाश शुरू हुई. चंदन ने शुरू में सबको गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब परिवार और गांव वालों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसकी बात सुनकर सभी हैरान रह गए.

पुलिस कार्रवाई और जांच

मासूम के दादा रामसोगारथ सहनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. भालपट्टी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चंदन सहनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी पत्नी के दूसरी शादी करने से काफी आहत और तनावग्रस्त था. इसी गुस्से के आवेश में उसने यह जघन्य अपराध कर डाला. शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag