पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव से जुड़े तार, बिहार के डिप्टी सीएम ने किया दावा
NEET Paper Leak Case: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नीट मामले में बड़ा खुलासा किया है. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नीट पेपर लीक मामले में प्रेस कान्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि NEET पेपर लीक मामले के आरोपी सिकंदर के लिए तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम यादव ने ही पटना में गेस्ट हाउस बुक कराया था. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम यादव और आरोपी सिकंदर का आपस में संबंध है.

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले के तार बिहार से जुड़ चुके हैं. जिसके बाद बिहार की सियायत में भुचाल आ गया है. अब इस मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू परिवार पर बड़ा आरोप लागया है. इनका दावा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव के सहयोगी पेपर लीक और नीट-यूजी विवाद की गड़बड़ियों से जुड़े हैं.
एक प्रेस वार्ता में बिहार के डिप्टी सीएम ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के सहयोगी प्रीतम कुमार ने बिहार सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) के एक कर्मचारी को फोन कर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा था, जिसने प्रवेश परीक्षा विवाद में एक मंत्री के शामिल होने का खुलासा किया था.
एनएचआई के गेस्ट हाउस में हुई बुकिंग
नीट स्कैम का मास्टरमाइंड सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने दावा किया कि उन्होंने अपने भतीजे अनुराग यादव, जो NEET अभ्यर्थी है, उसकी मां और अन्य साथियों को पटना में सरकारी बंगले में रहने की सिफारिश की थी. इस पर विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के पीए प्रीतम कुमार के कहने पर नीट पेपर लीक के आरोपी सिकंदर कुमार के के नाम पर एनएचआई के गेस्ट हाउस में बुकिंग हुई थी.
बिना लेटर के सरकारी गेस्ट हाउस में रुके
विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस की बुकिंग के लिए पहले एक मई को 9 बजकर 7 मिनट पर और फिर 4 मई को दो बार फोन किए. पहले तो इनके फोन को किसी ने सीरियस नहीं लिया लेकिन बाद में इसने दबाव बनाया और ये लोग वहां रूके.बिना आवंटन लेटर के लोग एनएचएआई के गेस्ट हाउस में रुक रहे थे.
विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव यह स्पष्ट करें आज भी प्रीतम उनके आप्त सचिव है ,और सिकंदर यादवेंदु से क्या संबंध है. सिकंदर यादवेंदू लालू यादव जब रांची जेल में बंद थे तो रांची में सारा इसी का था. सिकंदर यादवेंदी को दानापुर का प्रभार किसने दिया? बता दें कि विजय सिन्हा पथ निर्माण मंत्री भी हैं और उनके अंडर ही यह गेस्ट हाउस भी आता है. इसके साथ ही पथ निर्माण विभाग पहले तेजस्वी यादव के पास था.


