score Card

DMK MP ए. राजा की बदजुबानी पर भाजपा का पलटवार: ‘गृह मंत्री के लिए ऐसा शब्द शर्मनाक’

डीएमके के नेता ए. राजा ने एक रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस टिप्पणी के बाद से विवाद खड़ा हो गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

डीएमके के वरिष्ठ नेता ए. राजा ने हाल ही में एक रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इससे राजनीतिक हलकों में विवाद छिड़ गया है. ए. राजा ने भाजपा नेता को "मूर्ख" कह दिया, जिससे भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

ए. राजा ने भाजपा को चेताया

दरअसल, ए. राजा की यह टिप्पणी अमित शाह के उस बयान के जवाब में थी, जिसमें शाह ने कहा था कि भाजपा आने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करेगी. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजा ने कहा कि अमित शाह ने अब तक जिन नेताओं को हराया है, वे राजनीतिक रूप से अकेले थे, जैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. लेकिन राजा ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन अकेले नहीं हैं, उनके साथ द्रविड़ आंदोलन और विचारधारा खड़ी है.

ए. राजा ने कहा कि अमित शाह मदुरै आकर दावा करते हैं कि उन्होंने दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र जीत लिया है, अब तमिलनाडु की बारी है. लेकिन उन्हें नहीं पता कि यहां स्टालिन के पीछे पेरियार, अन्ना, करुणानिधि और द्रविड़ सोच खड़ी है. यह कोई अकेला व्यक्ति नहीं है जिसे हराया जा सके.

नारायणन तिरुपति ने ए. राजा को घेरा

राजा ने भाजपा पर 'एक राष्ट्र, एक धर्म और एक भाषा' की नीति को थोपने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा द्रविड़ विचारधारा से डर रही है और उसे रोकने के लिए बेचैन है. भाजपा ने इस बयान को अपमानजनक बताते हुए तीखी आलोचना की. पार्टी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि कोई भी समझदार व्यक्ति देश के गृह मंत्री के बारे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता. ए. राजा की टिप्पणी बताती है कि वह स्वयं कितनी अपरिपक्व सोच रखते हैं.

calender
24 June 2025, 03:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag