सिद्धारमैया और रान्या राव की फोटो शेयर करने पर भाजपा नेता की आलोचना, मामला सीएम तक पहुंचा

कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक विवाद जारी है. हाल ही में, भाजपा नेता ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पूर्व केंद्रीय मंत्री रान्या राव की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. इस तस्वीर को लेकर भाजपा नेता ने गंभीर आरोप लगाए, और मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भाजपा नेता अमित मालवीय ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सोने की तस्करी की आरोपी रान्या राव के साथ एक कथित तस्वीर एक्स पर साझा की और आरोप लगाया कि मामला अब कांग्रेस नेता के दरवाजे तक पहुंच गया है. यह टिप्पणी भाजपा के इस आरोप के बीच आई है कि अधिकारियों सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी कथित तौर पर तस्करी के ऑपरेशन को अंजाम देने में अभिनेत्री की मदद कर रहे थे.

अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा, "कर्नाटक में रान्या राव सोना तस्करी मामला अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दरवाजे तक पहुंच गया है. इस पुरानी तस्वीर में वर्तमान गृह मंत्री जी परमेश्वर भी हैं. विडंबना यह है कि किसी भी राजनीतिक संबंध को खारिज करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के सीएम-इन-वेटिंग डीके शिवकुमार हैं."

भाजपा नेता ने सिद्धारमैया और रान्या राव की फोटो शेयर की

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को डीआरआई ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलोग्राम से ज़्यादा सोना तस्करी करते हुए पकड़ा था. उसने कथित तौर पर सोने की छड़ें अपनी कमर और जांघों पर बांध रखी थीं और कीमती धातु के टुकड़े अपने जूतों में छिपा रखे थे. रान्या राव डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राव ने एक साल में 30 बार दुबई का दौरा किया था, जिसकी वजह से वह एजेंसी की जांच के दायरे में आ गई. कर्नाटक सरकार ने रान्या राव की कथित सोना तस्करी गतिविधि में डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है.

तस्वीर को लेकर भाजपा नेता का आरोप

अधिकारी ने अपनी सौतेली बेटी से दूरी बनाते हुए कहा कि वह रान्या राव और उसके पति की व्यावसायिक गतिविधियों से अनभिज्ञ थे. सरकार ने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर पुलिस अधिकारियों की कथित चूक और कर्तव्य के प्रति लापरवाही की सीआईडी ​​जांच का भी आदेश दिया. आदेश में कहा गया है, "एसीएस गौरव गुप्ता को प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के तथ्यों और परिस्थितियों तथा इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक, आईपीएस कैडर, रामचंद्र राव, प्रबंध निदेशक, कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना निगम की भूमिका की जांच करने के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है."

calender
12 March 2025, 09:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो