score Card

'95 हार और सिलसिला जारी...', भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना की प्रक्रिया जारी है. रूझानों में एनडीए को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. एनडीए रिकॉर्डतोड़ जीत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच राजनीतिक दलों में जुबानी जंग भी तेज हो गई है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना की प्रक्रिया जारी है. रूझानों में एनडीए को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. एनडीए रिकॉर्डतोड़ जीत की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच राजनीतिक दलों में जुबानी जंग भी तेज हो गई है.

बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए दो-तिहाई से ज़्यादा बहुमत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. शुरुआती रुझानों में मिली बड़ी बढ़त के बाद पार्टी नेताओं ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलना शुरू कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी अब लगातार चुनावी हार का दूसरा नाम बन गए हैं. 

एनडीए को रूझानों में प्रचंड बहुमत

चुनाव से पहले राहुल गांधी ने 16 दिनों तक 20 जिलों में 'मतदाता अधिकार यात्रा' निकाली थी. इस दौरान उन्होंने वोट चोरी का मुद्दा उठाया था. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने इस यात्रा को संविधान की रक्षा की लड़ाई बताया था. राहुल गांधी कांग्रेस के प्रमुख प्रचारकों में शामिल थे, लेकिन उनकी रैलियों और यात्रा का असर वोटों में कहीं दिखाई नहीं दिया और गठबंधन बुरी तरह पीछे दिख रहा है. 

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कसा तंज

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि एक और चुनाव और एक और हार! उन्होंने कहा कि अगर हारते रहने के लिए कोई पुरस्कार होता तो राहुल गांधी हर बार जीत जाते. सुधांशु त्रिवेदी ने भी कांग्रेस पर व्यंग्य किया और कबीर दास के एक दोहे का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस को खुद में कमियां ढूंढनी चाहिए. उन्होंने पार्टी से परिणामों की सटीकता की पुष्टि के लिए मतदाता सूचियों का सत्यापन करने का आग्रह किया.

BJP नेता प्रदीप भंडारी का कटाक्ष

BJP नेता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि राहुल गांधी नंबर 1 हैं- निर्विवाद, अजेय और अपराजित… 95 चुनाव हार चुके हैं और सिलसिला जारी है. यह भी संयोग नहीं कि यह नतीजे जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आए हैं.

रूझानों में कांग्रेस की हालत खराब

रुझानों के मुताबिक, एनडीए लगभग 199 सीटों पर आगे है. इनमें बीजेपी 90 सीटों पर, जेडीयू 81 सीटों पर और चिराग पासवान की लोजपा 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दूसरी ओर, आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन केवल 38 सीटों तक सिमटता दिख रहा है और कांग्रेस सिर्फ 4 सीटों पर आगे है.

विपक्ष ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

उधर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि शुरुआती रुझान ही साफ बता रहे हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार के लोगों की इच्छा के खिलाफ काम कर रहे हैं. पवन खेड़ा ने इसे सिर्फ़ राजनीतिक दलों की लड़ाई न बताते हुए कहा कि अब यह लड़ाई 'ज्ञानेश कुमार बनाम भारत की जनता' की बन गई है.

वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस चुनाव को हाईजैक कर लिया गया है और इस चुनाव का कोई मतलब नहीं है. ज्ञानेश कुमार ने बिहार में मोदी जी को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया है. 'AAP'नेता ने कहा कि 80 लाख वोट डिलीट हो गए हों, 5 लाख वोट डुप्लीकेट हों और 1 लाख वोटों का पता ही न हो, वहां नतीजे क्या होंगे?

calender
14 November 2025, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag