औद्योगिक विकास में बना पंजाब नंबर वन, व्यापार सुधार योजना में देश का ‘टॉप अचीवर’ राज्य घोषित
व्यापार सुधार कार्य योजना 2024 में पंजाब को “टॉप अचीवर” घोषित किया गया, जिसे राज्य की उद्योग-समर्थक नीतियों और पारदर्शी व्यवस्था की बड़ी उपलब्धि माना गया. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में निवेश आकर्षण, निर्माण परमिट, सेवा प्रबंधन और व्यवसाय सुगमता जैसे क्षेत्रों में तेज़ सुधार हुए.

पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों को बड़ी सफलता मिली है. केंद्र सरकार ने व्यापार सुधार कार्य योजना (BRAP) 2024 में पंजाब को शीर्ष उपलब्धि दर्ज करने वाले राज्यों में शामिल करते हुए “टॉप अचीवर” का सम्मान प्रदान किया. राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित समारोह के दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह पुरस्कार पंजाब को सौंपा, जिसे राज्य की पारदर्शी और आधुनिक उद्योग नीतियों की मजबूत पहचान माना जा रहा है.
सुधारों में अग्रणी पंजाब
भगवंत मान के नेतृत्व में औद्योगिक विकास की नई दिशा
मार्च 2022 में मान सरकार के गठन के बाद से पंजाब ने औद्योगिक विकास की दिशा में तेजी से प्रगति की है. पारदर्शी शासन, सरल प्रक्रियाओं और निवेशकों के लिए भरोसेमंद माहौल ने राज्य को देश के प्रमुख निवेश गंतव्यों में शामिल कर दिया है. शांतिपूर्ण वातावरण और सहयोगी प्रशासन की वजह से उद्योगों में विश्वास बढ़ा है, जिससे राज्य को अब तक 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. आने वाले वर्षों में इन निवेशों से लगभग 4.7 लाख युवाओं को रोजगार मिलने का अनुमान है.
विभिन्न क्षेत्रों में पंजाब की प्रगति
फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, ऑटो पार्ट्स, हैंड टूल्स, साइकिल उद्योग, आईटी और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में तेज़ी से बढ़ती गतिविधियाँ पंजाब को औद्योगिक दृष्टि से मजबूत बना रही हैं. निरंतर प्रगति और बेहतर नीतियों ने पंजाब को उन राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा किया है, जिन्हें उद्योग जगत आदर्श मॉडल मान रहा है.
वैश्विक निवेशकों का विश्वास
उद्योग-समर्थक नीतियों की वजह से पंजाब अब जापान, अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, यूएई, फ्रांस, स्पेन और स्विट्ज़रलैंड जैसे विकसित देशों से भी निवेश आकर्षित कर रहा है. विदेशी निवेशकों का बढ़ता रुझान इस बात का प्रमाण है कि राज्य ने कारोबार के लिए बेहद अनुकूल माहौल तैयार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता प्राप्त कर रहा है.
देश का सबसे उन्नत सिंगल विंडो सिस्टम
राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया “फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल” अब देश का सबसे आधुनिक सिंगल-विंडो प्लेटफ़ॉर्म बन गया है, जो 150 से अधिक औद्योगिक और व्यावसायिक सेवाएँ पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध कराता है. इससे ऑफलाइन प्रक्रिया की आवश्यकता समाप्त हो गई है और निवेशकों के लिए कार्य सरल, तेज़ और पारदर्शी हुआ है.
सम्मान के पीछे पंजाब की दूरदर्शी औद्योगिक सोच
BRAP 2024 में “टॉप अचीवर” का दर्जा पंजाब की प्रशासनिक दक्षता, निवेशकों के बीच भरोसे और उद्योग-हितैषी दृष्टिकोण का स्पष्ट संकेत है. यह सम्मान इस बात की पुष्टि करता है कि पंजाब न केवल देश के भीतर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक उभरता हुआ औद्योगिक केंद्र बनता जा रहा है.


