केजरीवाल के नामांकन पर बीजेपी ने उठाए चार सवाल, FIR और आय छिपाने का आरोप
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी से नई दिल्ली सीट से नामांकन पत्र जमा किया है. केजरीवाल इस सीट से 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीत चुके हैं. वे चौथी बार नई दिल्ली सीट से मैदान में हैं.

दिल्ली चुनाव के बीच, बीजेपी ने AAP नेता अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल ने अपने नामांकन पत्र में एफआईआर और अपनी आय से जुड़ी जानकारी छिपाई है. बीजेपी ने केजरीवाल पर चार आपत्तियां उठाई हैं, और इस मामले में निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में बहस चल रही है.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की नई दिल्ली सीट से नामांकन किया है. वे पहले भी 2013, 2015 और 2020 में इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं और अब चौथी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा और संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. नई दिल्ली सीट इस बार हाई प्रोफाइल बन गई है. इसी बीच, बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की तरफ से रिटर्निंग ऑफिसर के पास केजरीवाल के नामांकन पर आपत्ति दर्ज कराई गई है.
बीजेपी की आपत्तियां:
- अरविंद केजरीवाल पर चार एफआईआर दर्ज हैं, लेकिन उन्होंने इस जानकारी को छिपाया है.
- केजरीवाल का तीन जगह लाइव वोट है.
- उन्होंने अपनी आय छिपाई है.
- केजरीवाल ने जिस नंबर से एनरोल किया है, वह नंबर गलत है.
केजरीवाल पर बीजेपी का हमला
प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि संकेत गुप्ता ने दावा किया कि केजरीवाल ने अपने हलफनामे में कई जानकारी छुपाई है और जानबूझकर गलत जानकारी दी है, ताकि वह मतदाताओं को गुमराह कर सकें. बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल ने साल 2019-20 में अपनी कुल आय 1,57,823 रुपये बताई थी, जो लगभग 13,152 रुपये प्रति माह है. इसके बाद 2021-22 में उन्होंने अपनी आय 1,62,976 रुपये सालाना बताई, जो 13,581 रुपये प्रति माह होती है, और 2022-23 में उन्होंने अपनी आय 1,67,066 रुपये सालाना बताई, जो 13,922 रुपये प्रति माह होती है.
तीन जगह वोट और आय छिपाने के आरोप
बीजेपी ने अपनी आपत्तियों और साक्ष्यों के आधार पर केजरीवाल के नामांकन को खारिज करने की मांग की है. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जो एक ही चरण में होंगे. वोटिंग 5 फरवरी को होगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है.


