दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा रहा आप की टेंशन, चुनाव आयोग के आंकड़ों ने चौंकाया
चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी को 49.21 फीसदी और आप को 42.66 फीसदी वोट मिले हैं. दोनों के बीच का फासला करीब 7 फीसदी का है. अगर ये अंतर जारी रहा तो आप को बड़ा झटका लग सकता है.

दिल्ली में बीजेपी करीब ढाई दशक बाद सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. शुरूआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी करीब 32 सीटों पर आगे चल रही है. 70 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है. चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 14 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
इन आंकड़ों में एक बात गौर करने वाली है कि बीजेपी को 49.21 फीसदी और आप को 42.66 फीसदी वोट मिले हैं. दोनों के बीच का फासला करीब 7 फीसदी का है. अगर ये अंतर जारी रहा तो आप को बड़ा झटका लग सकता है.
2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 38.51 फीसदी वोट मिले थे. वहीं आप को 53.57 फीसदी वोट मिले थे. 2020 के चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था. उसे मात्र 8 सीटें मिले थी. वहीं आप को 62 सीटें मिली थी. बीजेपी 2015 में मात्र तीन सीटें जीत दर्ज की थी. तब आप को 67 सीटें मिली थी.
इन सीटों पर बीजेपी आगे
नई दिल्ली- प्रवेश वर्मा
नरेला- राज करण खत्री
रिठाला- कुलवंत राणा
बवाना- रविंदर सिंह
मुंडका- गजेंदर ड्राल
किराड़ी- बजरंग शुक्ला
मंगोलपुरी- राजकुमार चौहान
शालीमार बाग-रेखा गुप्ता
त्रिनगर- तिलक राम गुप्ता
पटेल नगर- राज कुमार आनंद
मादीपुर- कैलाश गंगवाल
राजौरी गार्डन- मनजिंदर सिंह सिरसा
उत्तम नगर- पवन शर्मा
हरि नगर- श्याम शर्मा
द्वारका- प्रद्युमन राजपूत
मटियाला- संदीप सेहरावत
नजफगढ़-नीलम पहलवान
बिजवासन- कैलाश गहलोत
पालम- कुलदीप सोलंकी
दिल्ली कैंट- भुंवन तंवर
शकूर बस्ती- करनैल सिंह
कस्तूरबा नगर- नीरज बसोया
आरके पुरम- अनिल कुमार शर्मा
छत्तरपुर-करतार सिंह तंवर
संगम विहार- चंदन कुमार चौधरी
कोंडली- प्रियंका गौतम
पटपड़गंज- रविंदर सिंह नेगी
लक्ष्मी नगर- अभय वर्मा
विश्वास नगर- ओम प्रकाश शर्मा
शाहदरा- संजय गोयल
सीलमपुर- अनिल कुमार शर्मा
घोंडा- अजय महावर
गोकलपुर- प्रवीन निमेष
मुस्तफाबाद- मोहन सिंह बिष्ट
करावल नगर-कपिल मिश्रा


